धार: जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में पैर फिसलने से एक छात्रा गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. छात्रा के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी जान गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा यहां पिकनिक के लिए आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिकनिक मनाने गए थे छात्र-छात्राएं
इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए जोगी भड़क वाटरफॉल आए हुए थे. वो झरना देख रहे थे. इसी दौरान एक छात्रा सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी. तभी उसका पैर फिसला और वह करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना को देख बाकी छात्र-छात्राएं घबरा गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धामनोद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की मदद से छात्रा को खाई से बाहर निकाल. मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी.
- मैहर में महाकुंभ से लौट रहे वाहन का एक्सीडेंट, महाराष्ट्र के निवासी थे सभी श्रद्धालु
- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, एक महिला की मौत, 3 लोग घायल
सिर में चोट लगने की वजह से हुई मौत
छात्रा की पहचान शहडोल जिले की अंशिका शुक्ला के रूप में हुई है. विद्यार्थियों को बस से यहां पिकनिक के लिए लाया गया था. धामनोद थाने के सिपाही गंगाराम बघेल ने बताया कि "घटना की सूचना मिलने पर हम वाटरफॉल पहुंचे. हमने छात्रा को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धामनोद स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है."