ETV Bharat / state

टाइगर फैमली को देख उल्टे पांव भागे पर्यटक, देखें बाघ और शावकों का रौबदार वीडियो - PANNA TIGER FAMILY VIDEO

पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का बाघों की पूरी फैमिली से सामना हुआ. पर्यटक अपनी जिप्सी को बैक करते नजर आए.

PANNA TIGER IN FRONT OF TOURIST
पर्यटकों को बाघों की पूरी फैमिली से हुआ सामना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 7:40 PM IST

पन्ना: जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने सफारी के दौरान एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया है. पर्यटक पहले बाघ को अपनी ओर आते देख रुक गए. जिसके बाद देखा कि बाघ पानी की ओर बढ़ा और पानी में बैठ कर आराम फरमाने लगा. बाघ का यह दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. वहीं, दूसरे वीडियो में बाघ की फैमिली दिख रही है, जो पर्यटकों के जिप्सी के सामने आ जाती है, जिसके बाद जिप्सी को बैक करना पड़ता है.

पानी में अठखेलियां करते नजर आया बाघ

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 100 से अधिक बाघ हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कई बार सफारी के दौरान पर्यटकों को अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट से निकलकर सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के सामने ही बाघ जंगल से निकल कर आया और जंगल में बने नाले के पानी में बैठ गया. बाघ को पानी में बैठ आराम फरमाते और अठखेलियां करते हुए वीडियो पर्यटकों व गाइड ने रिकॉर्ड किया.

पानी में बैठ अठखेलियां करते नजर आया बाघ (ETV Bharat)

टूरिस्टों के सामने पहुंची बाघ की पूरी फैमिली

पन्ना टाइगर रिजर्व का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाघ की पूरी फैमिली पर्यटकों के सामने आ गई. इसमें बाघिन और उसके चार शावक शामिल है. जिनकी उम्र लगभग 2 से 4 माह होगी. पर्यटक बाघ फैमिली को देखकर रोमांचित हो उठे. टाइगर फैमिली पर्यटकों के सामने आती हुई दिखी तो पर्यटकों ने अपनी जिप्सी पीछे बैक करना शुरू कर दिया. कुछ देर तक टाइगर फैमिली लगातार पर्यटकों की जिप्सी की ओर आती रही. उसके बाद पर्यटकों का रास्ता छोड़ जंगल की ओर चली गई.

गाइड पुनीत शर्मा ने बताया कि "यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला रेंज अंतर्गत 2 दिन पुराना है, एक वीडियो में बाघ नाले में बने पानी के सरोवर में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में टाइगर फैमिली पर्यटकों के आगे आती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें जिप्सियां भी टाइगर फैमिली को देखकर पीछे बैक होने लगा."

पन्ना: जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने सफारी के दौरान एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया है. पर्यटक पहले बाघ को अपनी ओर आते देख रुक गए. जिसके बाद देखा कि बाघ पानी की ओर बढ़ा और पानी में बैठ कर आराम फरमाने लगा. बाघ का यह दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. वहीं, दूसरे वीडियो में बाघ की फैमिली दिख रही है, जो पर्यटकों के जिप्सी के सामने आ जाती है, जिसके बाद जिप्सी को बैक करना पड़ता है.

पानी में अठखेलियां करते नजर आया बाघ

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 100 से अधिक बाघ हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कई बार सफारी के दौरान पर्यटकों को अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट से निकलकर सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के सामने ही बाघ जंगल से निकल कर आया और जंगल में बने नाले के पानी में बैठ गया. बाघ को पानी में बैठ आराम फरमाते और अठखेलियां करते हुए वीडियो पर्यटकों व गाइड ने रिकॉर्ड किया.

पानी में बैठ अठखेलियां करते नजर आया बाघ (ETV Bharat)

टूरिस्टों के सामने पहुंची बाघ की पूरी फैमिली

पन्ना टाइगर रिजर्व का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाघ की पूरी फैमिली पर्यटकों के सामने आ गई. इसमें बाघिन और उसके चार शावक शामिल है. जिनकी उम्र लगभग 2 से 4 माह होगी. पर्यटक बाघ फैमिली को देखकर रोमांचित हो उठे. टाइगर फैमिली पर्यटकों के सामने आती हुई दिखी तो पर्यटकों ने अपनी जिप्सी पीछे बैक करना शुरू कर दिया. कुछ देर तक टाइगर फैमिली लगातार पर्यटकों की जिप्सी की ओर आती रही. उसके बाद पर्यटकों का रास्ता छोड़ जंगल की ओर चली गई.

गाइड पुनीत शर्मा ने बताया कि "यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला रेंज अंतर्गत 2 दिन पुराना है, एक वीडियो में बाघ नाले में बने पानी के सरोवर में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में टाइगर फैमिली पर्यटकों के आगे आती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें जिप्सियां भी टाइगर फैमिली को देखकर पीछे बैक होने लगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.