उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं पर स्ट्रीट डॉग्स के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इससे श्रद्धालुओं में भय का माहौल है. हाल ही में इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन कुत्ते भक्तों की लाइन के बीच में आपस में जमकर लड़ने लगते हैं. कुत्ते गणेश मंडप के पास तक पहुंच गए थे. वीडियो बाहर आने के बाद लोग मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, थोड़ी ही दूर स्थित काल भैरव मंदिर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक श्रद्धालु से मारपीट का भी वीडियो सामने आया है.
मंदिर परिसर में कुत्तों की लड़ाई
महाकाल मंदिर की सुरक्षा में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी मंदिर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. लेकिन इसके बावजूद स्ट्रीट डॉग्स का मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से घूमना और श्रद्धालुओं को परेशान करना जारी है. इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. तीन कुत्ते मंदिर परिसर में घुस गए और वह गणेश मंडप तक पहुंच गए और फिर भक्तों की लाइन के बीच में ही आपस में जमकर लड़ाई करने लगे, जिससे कतार में खड़े श्रद्धालुओं को अपना बचाव करना पड़ा. इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है.
कुत्ते भगाने के लिए तैनात होंगे गार्ड
महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से इस अव्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, ''हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. मंदिर परिसर में कुत्तों को भगाने के लिए तीन सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो कुत्तों को मंदिर से बाहर करेंगे. इससे मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा.''