पटना :देश में कांग्रेस की जिस दिन सरकार बनेगी, पहले दिन ही किसानों के लिए एमएसपी लीगल कर दिया जाएगा. दस साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपनी गलत नीतियों से सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है. यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज का. दरअसल किसानों के मुद्दे पर बिहार कांग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम में उदित राज ने शनिवार को प्रेस वार्ता किया और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
''किसानों से डरी मोदी सरकार अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की याद दिला रही है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा. तो क्या भारत के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के लिए ढाका और इस्लामाबाद जाएंगे?''- उदित राज, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
'विपक्ष को खत्म कर रही BJP' :डॉ उदित राज ने कहा कि मोदी सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है और विपक्ष को खत्म करने की साजिश कर रही है. ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर, पद और पैसे की लालच देकर विपक्ष के विधायकों को केंद्र की भाजपा सरकार खरीदने की कोशिश कर रही है.
''केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाएगी. इससे 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित होगी और न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.''- उदित राज, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता