ETV Bharat / state

मुंगेर DM ने पंचायत सचिव समेत 3 सरकारी कर्मियों को निलंबित किया, FIR दर्ज करने का आदेश - MUNGER DM ACTION ON CORRUPTION

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार और कर्तव्यहीनता के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया, सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में हवेली खड़गपुर पंचायत के सचिव सहित तीन सरकारी कर्मियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार और सरकारी राशि के दुरुपयोग के आरोप में पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

घूसखोरी और अनियमितता की जांच में खुलासा : हवेली खड़गपुर के अग्रहण पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव ने सरकारी राशि का दुरुपयोग किया और योजनाओं में 10-12 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि का खर्च किया.

कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश : जिलाधिकारी ने दोषी पाए गए पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिले के अन्य पंचायतों में भी योजनाओं की जांच करने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मी की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अन्य कर्मचारियों के लिए कड़ा संदेश : जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी कर्मी द्वारा कर्तव्यहीनता या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे इस तरह की गतिविधियों से तुरंत दूर रहें, अन्यथा कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा.

''जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा''- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, मुंगेर

हालिया कार्रवाई से मचा हड़कंप : यह कार्रवाई जिले के सरकारी कर्मचारियों में दहशत का कारण बन गई है, और सभी विभागों में एक हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में नप गए 2 डाटा ऑपरेटर और एक राजस्व कर्मी, अनियमितता के आरोप में DM ने लिया सख्त एक्शन

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में हवेली खड़गपुर पंचायत के सचिव सहित तीन सरकारी कर्मियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार और सरकारी राशि के दुरुपयोग के आरोप में पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

घूसखोरी और अनियमितता की जांच में खुलासा : हवेली खड़गपुर के अग्रहण पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया. त्रिस्तरीय जांच दल द्वारा की गई जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव ने सरकारी राशि का दुरुपयोग किया और योजनाओं में 10-12 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि का खर्च किया.

कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश : जिलाधिकारी ने दोषी पाए गए पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिले के अन्य पंचायतों में भी योजनाओं की जांच करने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि किसी कर्मी की अनियमितता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अन्य कर्मचारियों के लिए कड़ा संदेश : जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी कर्मी द्वारा कर्तव्यहीनता या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे इस तरह की गतिविधियों से तुरंत दूर रहें, अन्यथा कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा.

''जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा''- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, मुंगेर

हालिया कार्रवाई से मचा हड़कंप : यह कार्रवाई जिले के सरकारी कर्मचारियों में दहशत का कारण बन गई है, और सभी विभागों में एक हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में नप गए 2 डाटा ऑपरेटर और एक राजस्व कर्मी, अनियमितता के आरोप में DM ने लिया सख्त एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.