कन्हैया के बड़े बेटे यश का बड़ा बयान.... उदयपुर. देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच राजस्थान के सियासत का एक मुद्दा फिर से गर्म होने लगा है. बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मुद्दे को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से उछाल दिया है, जिसपर कन्हैयालाल टेलर के बड़े बेटे यश का बयान सामने आया है.
क्या लोकसभा चुनाव में भी कन्हैयालाल हत्याकांड बनेगा सियासी मुद्दा : राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को दिनदहाड़े एक टेलर की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. वहीं, अब लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर से इस मुद्दे को सियासी हवा दे दी है. गहलोत ने कहा कि NIA इस ममले में कुछ नहीं कर पाई. हमारी सरकार होती तो आरोपियों को फांसी दे दी जाती. उन्होंने प्रदेश की जनता से मार्मिक अपील कर कांग्रेस को आशीर्वाद देने की बात भी कही है. हालांकि, इससे पहले विधानसभा चुनाव में नेताओं ने जमकर इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश की थी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कन्हैया के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है.
पढ़ें :कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ आरोप तय
कन्हैया के बेटे का दर्द फिर जुबान पर आया : कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने बताया कि 2 साल पूर्व उनके पिता की उदयपुर के बीच बाजार में निर्मल हत्या कर दी गई, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उनके परिवार को न्याय नहीं मिला. यश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वीडियो मैंने देखा है, जिसमें वह सरकार द्वारा मदद करने की बात कर रहे हैं. यश ने कहा कि मैं मौजूदा सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि इस मामले को अभी तक फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं लिया गया. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लेकर हत्यारों को उनके गुनाहों की सजा देनी चाहिए.
पढ़ें :लोकसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने उठाया कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा, जनता से मार्मिक अपील कर कही ये बात
यश ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस घटना के बाद आरोपियों को जल्द पकड़ लिया था और राजस्थान पुलिस ने जांच करने के बाद रिपोर्ट NIA को जल्द सौंप दिया था. जब यह मामला घटित हुआ था, उस दौरान नेताओं ने कहा था कि जल्द से जल्द आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा मिलेगी, लेकिन इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों को सजा नहीं हो पाई है. कन्हैया के बड़े बेटे यश ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में ढिलाई देखने को मिल रही है. सरकार को जांच एजेंसी पर दबाव बनाना चाहिए, जिससे जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा हो सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी मैं इस बात को कहा था कि मेरे पिता की हत्याकांड को सियासी मुद्दा ना बनाया जाए, बल्कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही थी यह बड़ी बात :अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा था कि NIA इस ममले में कुछ नहीं कर पाई. हमारी सरकार होती तो आरोपियों को फांसी दे दी जाती. उन्होंने प्रदेश की जनता से मार्मिक अपील कर कांग्रेस को आशीर्वाद देने की बात भी कही. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना करीब 8 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रदेश की जनता से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने की बात कही. उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार और अपने समय की योजनाओं का भी इस वीडियो में जिक्र किया.