ETV Bharat / state

मालिक ने नौकरी से निकाला तो मालकिन पर हमला कर लूटे 25 लाख, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार - JAIPUR CRIME

पुराने नौकर ने अपने भाई और फुफेरे भाई के साथ दिया था वारदात को अंजाम. पुलिस ने हाथरस से दबोचा. भागते समय लगी चोट.

Crime in Jaipur
मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 5:42 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात को घर में घुसकर महिला पर हमला कर 25 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार किया है. पड़ताल में सामने आया कि वारदात का मास्टरमाइंड घर का पुराना नौकर ही था, जिसने अपने भाई और फुफेरे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस से बचकर भागने की फिराक में दोनों बदमाशों के पैर में चोट भी लग गई. पुलिस वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.

जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि 24 जनवरी को ब्रह्मपुरी निवासी किशन कानानी के घर में घुसकर उसकी पत्नी कंचन पर हमला कर 24.30 लाख नकद और मोबाइल लूट के मामले में उत्तर प्रदेश के साकरी निवासी सन्नी चौधरी और योगेश जाटव को गिरफ्तार किया गया है. सन्नी इनकी दुकान पर नौकरी करता था. उसे चोरी के शक में पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया था.

राशि डोगरा डूडी, डीसीपी (ETV Bharat Jaipur)

मास्टरमाइंड ने ऐसे रची वारदात की साजिश : प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सन्नी चौधरी पहले किशन कानानी के घर पर नौकर था. उसे अंदाजा था कि घर पर हमेशा बड़ी मात्रा में नकदी रहती है. इसलिए उसने काफी समय पहले ही साजिश रच ली थी. इसमें उसने अपने भाई योगेश कुमार और बुआ के लड़के सुनील को शामिल किया. रेकी के बाद जब उन्हें पता चला कि कंचन कानानी घर पर अकेली है तो उन्होंने लूट और हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया.

नेपाल भागने की फिराक में थे बदमाश : उन्होंने बताया कि लूट और हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश प्राइवेट टैक्सी से जयपुर से फरार हो गए. वे नेपाल भागने की फिराक में थे. इस बीच वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया. एक टीम नेपाल बॉर्डर की तरफ और दूसरी उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ रवाना की गई. टीम ने पीछा कर उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास टुकसान से सन्नी चौधरी और योगेश कुमार को पकड़ लिया.

पढ़ें : नौकर ने घर में की 25 लाख रुपए की लूट, मालकिन का सिर दीवार पर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - FORMER SERVANT ROBBED FROM HOUSE

पुलिस बचकर भागने के प्रयास में लगी चोट : उन्होंने बताया कि हाथरस के टुकसान में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया, लेकिन दोनों खुद को पुलिस से छुड़ाकर भागने लगे. पुलिस की टीम ने 2-3 किलोमीटर तक पीछा कर दोनों को दबोच लिया. इस दौरान दोनों के पैर में चोट लग गई. पुलिस दोनों को 25 जनवरी की रात को जयपुर लेकर आई. जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. वारदात में प्रयुक्त बाइक और लूट की रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

सुनील कुमार की तलाश में जुटी पुलिस : अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड सन्नी चौधरी है. वह मूलतः उत्तर प्रदेश के साकरी का रहने वाला है. वह अपने भाई योगेश के साथ जयपुर में नाहरगढ़ रोड पर मीणा पाडा में रहता था. किशन कानानी के घर पर नौकर रहते उसे अंदाजा हो गया था कि बड़ी मात्रा में नकदी घर में होती है. उसने अपने भाई योगेश और बुआ के लड़के सुनील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए. अब पुलिस सुनील की तलाश में जुटी है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात को घर में घुसकर महिला पर हमला कर 25 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार किया है. पड़ताल में सामने आया कि वारदात का मास्टरमाइंड घर का पुराना नौकर ही था, जिसने अपने भाई और फुफेरे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस से बचकर भागने की फिराक में दोनों बदमाशों के पैर में चोट भी लग गई. पुलिस वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है.

जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने सोमवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि 24 जनवरी को ब्रह्मपुरी निवासी किशन कानानी के घर में घुसकर उसकी पत्नी कंचन पर हमला कर 24.30 लाख नकद और मोबाइल लूट के मामले में उत्तर प्रदेश के साकरी निवासी सन्नी चौधरी और योगेश जाटव को गिरफ्तार किया गया है. सन्नी इनकी दुकान पर नौकरी करता था. उसे चोरी के शक में पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया था.

राशि डोगरा डूडी, डीसीपी (ETV Bharat Jaipur)

मास्टरमाइंड ने ऐसे रची वारदात की साजिश : प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सन्नी चौधरी पहले किशन कानानी के घर पर नौकर था. उसे अंदाजा था कि घर पर हमेशा बड़ी मात्रा में नकदी रहती है. इसलिए उसने काफी समय पहले ही साजिश रच ली थी. इसमें उसने अपने भाई योगेश कुमार और बुआ के लड़के सुनील को शामिल किया. रेकी के बाद जब उन्हें पता चला कि कंचन कानानी घर पर अकेली है तो उन्होंने लूट और हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया.

नेपाल भागने की फिराक में थे बदमाश : उन्होंने बताया कि लूट और हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश प्राइवेट टैक्सी से जयपुर से फरार हो गए. वे नेपाल भागने की फिराक में थे. इस बीच वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया. एक टीम नेपाल बॉर्डर की तरफ और दूसरी उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ रवाना की गई. टीम ने पीछा कर उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास टुकसान से सन्नी चौधरी और योगेश कुमार को पकड़ लिया.

पढ़ें : नौकर ने घर में की 25 लाख रुपए की लूट, मालकिन का सिर दीवार पर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - FORMER SERVANT ROBBED FROM HOUSE

पुलिस बचकर भागने के प्रयास में लगी चोट : उन्होंने बताया कि हाथरस के टुकसान में पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया, लेकिन दोनों खुद को पुलिस से छुड़ाकर भागने लगे. पुलिस की टीम ने 2-3 किलोमीटर तक पीछा कर दोनों को दबोच लिया. इस दौरान दोनों के पैर में चोट लग गई. पुलिस दोनों को 25 जनवरी की रात को जयपुर लेकर आई. जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. वारदात में प्रयुक्त बाइक और लूट की रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

सुनील कुमार की तलाश में जुटी पुलिस : अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड सन्नी चौधरी है. वह मूलतः उत्तर प्रदेश के साकरी का रहने वाला है. वह अपने भाई योगेश के साथ जयपुर में नाहरगढ़ रोड पर मीणा पाडा में रहता था. किशन कानानी के घर पर नौकर रहते उसे अंदाजा हो गया था कि बड़ी मात्रा में नकदी घर में होती है. उसने अपने भाई योगेश और बुआ के लड़के सुनील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद तीनों बदमाश फरार हो गए. अब पुलिस सुनील की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.