राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कई गाड़ियां बरामद - four wheeler theft gang - FOUR WHEELER THEFT GANG

उदयपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक कार चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस गिरोह तक पहुंची. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से कार बरामद की गई हैं.

वाहन चोर गिरोह का खुलासा
वाहन चोर गिरोह का खुलासा (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:35 PM IST

उदयपुर.जिले की सवीना थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से चोरी की दो कार बरामद की है. साथ ही एक अभियुक्त विकास उर्फ कालू कुमावत (26) निवासी थाना रानोली, सीकर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 6 अप्रैल की रात सेक्टर-14 निवासी प्यार चंद जाट की गाड़ी घर की पार्किंग से चोरी हो गई थी. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ सवीना फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. विशेष टीम ने मुखबिर, तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई, तो चोरी की गाड़ी सीकर की ओर जाने की सूचना मिली. इस पर टीम तुरंत सीकर पहुंची, जहां उन्हें एक गैराज में कई संदिग्ध वाहन खड़े होने की जानकारी मिली.

इसे भी पढ़ें- अन्तराज्जीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई कार बरामद

गैराज में खड़ी थी गांड़ियां : एसपी ने बताया कि सूचना के बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उनके सहयोग से दबिश दी गई. गैराज में खड़ी गाड़ियों में सवीना थाना क्षेत्र से चुराई गई कार भी थी, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. बाकी गाड़ियों को भी सीकर पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से सवीना पुलिस ने विकास उर्फ कालू कुमावत को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे अन्य वाहन चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

एसपी गोयल ने बताया कि इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि थाना सवीना इलाके से 7 अप्रैल की रात चुराई एक अन्य कार टोडाभीम इलाके में देखी गई है. इस पर पुलिस की टीम तुरंत टोडाभीम के पाली गांव पहुंची, जहां राकेश नाम के व्यक्ति के घर से कार जब्त की गई. आरोपी राज्य के विभिन्न शहरों से चौपहिया वाहनों की चोरी कर गाड़ी के नंबर के साथ इंजन व चेचिस नंबर बदल कर औने-पौने दामों में बेच देता था. वो पुरानी गाड़ियों को कटवा कर कबाड़ी को भी पार्ट्स बेच देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details