उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में असम की युवती से 2 युवकों ने किया गैंगरेप, 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा - AGRA GANG RAPE

AGRA GANG RAPE : एक महिला की मदद से पुलिस के पास पहुंची पीड़िता. दोनों आरोपी गिरफ्तार.

आगरा में असम की युवती से गैंगरेप.
आगरा में असम की युवती से गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 9:19 AM IST

आगरा :किरावली थाना क्षेत्र में असम की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था. आरोपी आगरा के किरावली में अपने दोस्त के घर युवती को लेकर आया. यहां दोनों ने उससे साथ गैंगरेप किया. युवती को दोनों ने तीन दिनों तक बंधक रखा. मंगलवार की सुबह एक महिला की मदद से पीड़िता किरावली थाने पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एक महिला के साथ मंगलवार सुबह किरावली थाने पहुंची युवती ने आरोप लगाया कि वह असम के धेमाजी जिले की रहने वाली है. वह राजस्थान में अपनी बड़ी बहन के पास आई थी. तीन दिन पहले वह ट्रेन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से उसे अपने भाई के पास केरल जाना था. इसके लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही उसे ट्रेन पकड़नी थी. केरल जाने वाली ट्रेन लेट थी. वह स्टेशन पर बैठी थी. इस दौरान पुणे का मनोज गायकवाड़ पहुंच गया. दोनों में बातचीत हुई. उसने बताया कि उसे भी केरल जाना है. इसके बाद टिकट लेकर युवती मनोज के साथ ट्रेन में बैठ गई.

आगरा कैंट स्टेशन पर उतारकर ले गया किरावली :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मनोज ने उसे ट्रेन से उतार लिया. उसने कहा कि वह मेरे साथ शादी करेगा. इसके बाद मनोज ने अपने दोस्त कान्हा को कॉल किया. मनोज मुझे अपने साथ कान्हा के किरावली थाना क्षेत्र स्थित गांव भालरा में ले गया. यहां मनोज और कान्हा ने रेप किया. उनके चंगुल से निकलने की सोची. इस पर दोनों ने धमकाया. जबरन अपने साथ रखा. जब आरोपी मुझे किरावली में ही किराए पर कमरा दिलाने लेकर आए तो मैंने एक महिला को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इस पर वह महिला के सााथ किरावली थाने पहुंच गई.

दोनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता का मेडिकल :किरावली थाना प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मनोज गायकवाड़ और कान्हा गिरफ्तार कर लिया गया है. कान्हा की मनोज से छह माह पहले दिल्ली की सदर मार्केट में मुलाकात हुई थी. दोनों वहां से इलेक्ट्रानिक उपकरण समेत अन्य सामान सस्ते में लाकर आगरा और पुणे में बेचते हैं. पीड़िता का मेडिकल कराया है. आज उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :कपड़े धुलवाने के बहाने महिला के साथ हुआ गैंगरेप, सभी तीन आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details