ETV Bharat / state

केमिकल टैंक में सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश, एक की मौत, दूसरा गंभीर - LABOUR DIED IN ALIGARH

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की जांच में जुटी.

सफाई करने के दौरान गैस बनने से एक मजदूर की मौत
सफाई करने के दौरान गैस बनने से एक मजदूर की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 12:33 PM IST

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज थाना इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर शाम टैंक की सफाई करते समय दो मजदूर जहरीली गैस के चपेट में आ गए, जिसके बाद दम घुटने से दोनों मजदूर बेहोश हो गए. दोनों मजदूरों को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर सोमवीर (28) की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर राहुल (24) का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, घटना की जांच में जुट गई है.

इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत: इस मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह का कहना है कि थाना हरदुआगंज ताला नगरी चौकी अंतर्गत एक फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से दो मजदूर बेहोश हो गए. सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस फायर व एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची, दोनों व्यक्तियों को तत्काल वहां से निकाल कर वरुण ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, सूचना पर मृतक मजदूर परिजन अस्पताल पहुंच गए है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; कमर में लोहे की जंजीर में ताला लटका कर परीक्षा देने पहुंची युवती, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं खोला - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज थाना इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर शाम टैंक की सफाई करते समय दो मजदूर जहरीली गैस के चपेट में आ गए, जिसके बाद दम घुटने से दोनों मजदूर बेहोश हो गए. दोनों मजदूरों को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर सोमवीर (28) की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर राहुल (24) का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, घटना की जांच में जुट गई है.

इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत: इस मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह का कहना है कि थाना हरदुआगंज ताला नगरी चौकी अंतर्गत एक फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से दो मजदूर बेहोश हो गए. सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस फायर व एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची, दोनों व्यक्तियों को तत्काल वहां से निकाल कर वरुण ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. वहीं, सूचना पर मृतक मजदूर परिजन अस्पताल पहुंच गए है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; कमर में लोहे की जंजीर में ताला लटका कर परीक्षा देने पहुंची युवती, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं खोला - UP POLICE RECRUITMENT EXAM

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिनदहाड़े गोलीबारी; AMU कर्मचारी 2 सगे भाई घायल, कैंपस में हड़कंप - AMU employees Firing


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.