प्रयागराज : महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. तड़के से ही हल्की गुलाबी सर्दी के बीच संगम स्नान पर स्नान के लिए साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. साधु-संन्यासियों और दुर्लभ नागा साधुओं की चरण रज और शरीर में लगी भस्म से संगम क्षेत्र गमक उठा. भक्त संतों के दर्शन कर निहाल हो गए.
संगम नोज पर स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु देश- दुनिया से आए नागा साधुओं के दर्शन पाकर अपने आप को धन्य मान रहे थे. साधु और संन्यासियों ने मां गंगा की गोद में अठखेलियां करनी शुरू की तो सूर्य देव ने भी 6:44 बजे दर्शन दे दिए. जैसे-जैसे सूरज की किरणों में तेजी बढ़ रही थी, वैसे-वैसे साधुओं के चेहरे और शरीर पर लगी भस्म से अलग सी ओज पैदा हो रही थी.
अपने ईष्ट देव को सिर पर उठाए, हाथ में धर्म ध्वजा और शस्त्र लिए नागा साधु मां गंगा की गोद में जयकारे लगा रहे थे. वहीं तीसरे अमृत स्नान पर साधु, संन्यासियों, नागा साधुओं और करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई. हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान फूलों की बारिश की गई. पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से ही हो गई थी. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख नागा संन्यासियों, संतों और श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान; 62.25 लाख लोग संगम में लगा चुके डुबकी, तड़के 3.30 बजे से ही पल-पल की अपडेट ले रहे CM योगी
यह भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी फिर पहुंचीं महाकुंभ; भस्म श्रृंगार कर महामंडलेश्वरों का लिया आशीर्वाद, क्या करेंगी अमृत स्नान?