बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान 2 लड़कों की डूबकर मौत, एक बच्चा हुआ तेज रफ्तार का शिकार - Nalanda Accident - NALANDA ACCIDENT

Two youths drowned in Nalanda: नालंदा में गौरा गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लड़कों की डूबकर मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है.

Two youths drowned in Nalanda
नालंदा में दो लड़कों की डूबकर मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 3:47 PM IST

नालंदा: शनिवार का दिन नालंदा के लिए दुखदायी साबित हुआ. जहां गौरा गणेश विसर्जन के दौरान दो लड़कों कीडूबकर मौत हो गई. वहीं, सड़क हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई. इन तीनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

गौरा गणेश की विसर्जन के दौरान हादसा:पहली घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव की है. जहां गौरा गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने मां के साथ दोनों किशोर जलाभारी नदी में गए थे. इसी दौरान सुबोध साव के 12 वर्षीय पुत्र रवि रौशन कुमार का पैर फिसल गया और डूबने से मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला गया.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबा किशोर: दूसरी घटना गिरियक थाना क्षेत्र अमदाहा गांव में घटी है. जहां दोस्तों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने गए बृजराज बिहारी का 13 वर्षीय पुत्र पवन कुमार स्नान के दौरान बहराईन नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सड़क पार करने के दौरान बाइक ने कुचला:वहीं, तीसरी एकंगरसराय थाना क्षेत्र सुढ़ी बिगहा गांव के निकट तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दोषी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

"मृतक की पहचान सुढ़ी बिगहा निवासी अनु राउत के 4 वर्षीय नाती आयुष राज उर्फ पवन कुमार के रूप में हुई है. बच्चा मां-पिता के साथ नानी घर घूमने आया था. वह घर से निकल कर सड़क पार कर दुकान से कुछ खरीदने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने बच्चे को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है." - संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, एकंगरसराय थाना

ये भी पढ़ें:

नालंदा में बर्तन धोते समय महिला का पैर फिसला, मां को बचाने कूदा बेटा, दोनों की डूबने से मौत - Death due to drowning

तीन दिनों से लापता RMP डॉक्टर का शव कुएं से मिला, परिजनों ने आपसी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया - DEAD BODY FOUND

ABOUT THE AUTHOR

...view details