सारण : बिहार के छपरा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. होली के दिन हुई दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों की हत्या कर दी गई. बता दें कि जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो हत्या हुई हैं. सबसे अहम बात है कि दोनों हत्या दोस्तों के द्वारा ही की गई है. पहला मामला सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत बसतपुर गांव से सामने आई है, जहां दोस्तों के द्वारा एक दोस्त की चाकू व धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.
अलग-अलग जगहों पर दो हत्याएं: दोनों हत्याओं से होली की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई. सूचना के बाद दिघवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसतपुर गांव निवासी जयप्रकाश मांझी के पुत्र शनि कुमार मांझी के रूप में की गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच : इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगवा ने बताया कि दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि शनि कुमार को अज्ञात के द्वारा सोनपुर अंतर्गत शंकरपुर बालू घाट दियारा में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. उक्त सूचना पर दिघवारा थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच किया. जांच के क्रम में पाया गया कि उसी के गांव का रहने वाला सूरज कुमार के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया गया है.