सासाराम:बिहार के रोहतासमें मंगलवार को करगहर थाना क्षेत्र के रेहारी गांव में एक झोपड़ी में आग लग जाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 6 लोग झुलस गए हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक बच्ची की पहचान करगहर प्रखंड के रहरी गांव के फूलन पासवान की बेटी संध्या कुमारी के रूप में हुई है. वहीं बच्ची का भाई अंकुश कुमार (3 साल) और मां शोभा देवी (25 वर्ष) झुलस गए हैं. अन्य घायलों में हरि पासवान, मीरा देवी, देव कुमार और रितिक कुमार शामिल हैं.
चूल्हे की आग से झोपड़ी जलकर खाक: घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान संभवत: आग को बुझाया नहीं गया था, उसी चूल्हे की आग से निकली चिंगारी से संभवत: आग फैल गई और झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद घर के लोग और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे.
बच्ची की मौत, 6 लोग झुलसे:वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में दो महिला सहित 6 लोग झुलस गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
"लगता है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को बुझाया नहीं किया गया था. जिस वजह से आग सुलग गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. दो बकरियां और चार गाय की भी झुलसकर मौत हुई है."- सुरेंद्र सिंह, पड़ोसी