भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत गरमायी हुई है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बाद कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी उनको महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए सीएम हमारे साथ आना चाहेंगे तो हमलोग स्वागत करेंगे. इस दौरान उन्होंने भारत रत्न की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी है.
भारत रत्न पर पूछा सवाल?: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर अजीत शर्मा ने कहा कि पता नहीं क्यों भाजपा अभी से ही सीएम को भारत रत्न देने की बात कर रही है? उन्होंने कहा कि जिंदा में भारत रत्न देने की बात क्यों की जा रही है, समझ से परे हैं. अभी तो उन्हें बिहार के विकास के लिए काम करना है. मैं तो बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अभी उनको काम करने दीजिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि बीजेपी उनको सीएम पद से हटाना चाहती है.
"भारत रत्न अभी जिंदा में क्यों दे रहे हो यार? अभी काम करने दो. वो काम कर रहे हैं अगर तो भारत रत्न की बात क्यों कर रहे हैं. इसका मतलब आप नहीं चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री रहें. ये तो भाजपा से पूछना चाहिए."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक, भागलपुर
नीतीश को कांग्रेस का ऑफर: अजीत शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के अनुसार देश को आगे बढ़ाने के विचार के साथ आ सकते हैं तो तो महागठबंधन में उनका स्वागत है, नहीं आते हैं तो वो जहां चाहें रह सकते हैं. इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, ये जनता तय कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
खरमास में बिहार में होगा बड़ा खेला? RJD ने दिया नीतीश कुमार को ऑफर
नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' मिला तो बिहार की बागडोर किसके हाथ? BJP की रणनीति समझिये
'बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो..' विजय सिन्हा ने कहा- अभी हमारा मिशन अधूरा है