राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त, - Accident in Dholpur - ACCIDENT IN DHOLPUR

Women Died crossing railway track : धौलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस हादसा और सुसाइड दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

धौलपुर में रेल की पटरियों पर शव मिले
धौलपुर में रेल की पटरियों पर शव मिले (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 3:58 PM IST

धौलपुर : रेलवे स्टेशन के नजदीक तगावली रेलवे फाटक पर पटरियों को क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया है. दोनों शवों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है.

रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा : जीआरपी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि खम्भा नंबर 462 तगवली फाटक के पास दो महिलाओं के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिलाओं की पहचान नहीं होने पर उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. मृतकों में एक युवती और एक अधेड़ महिला शामिल है, जो संभवतः पटरियां क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आई हैं. घटना के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों महिलाओं के शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं, जिनकी पहचान होने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें.बड़ा हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और साली की मौत, जागरण के लिए मंदिर जा रहे थे

सुसाइड या हादसा जीआरपी पुलिस उलझी :दोनों महिलाओं की उम्र में काफी अंतर है. ऐसे में प्रारंभिक अनुसंधान में दोनों के मां-बेटी होने की संभावना है. जीआरपी पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है. साथ ही पुलिस इसे सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया अनुसंधान और जांच के बाद मामले का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details