राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, दो युवकों की मौत - CHITTORGARH BIKE ACCIDENT

चित्तौड़गढ़ में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई.

बाइक की भिड़ंत में दो की मौत
बाइक की भिड़ंत में दो की मौत (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2025, 10:16 PM IST

चित्तौड़गढ़ : भदेसर उपखंड के सोनियाणा और बान्डा चौराहे के बीच शुक्रवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की जिला चिकित्सालय लाते समय सांसें उखड़ गईं. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंचे. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

दो युवकों की मौत : भदेसर थाना प्रभारी मोतीराम सारण ने बताया कि मृतकों की पहचान भदेसर थाना क्षेत्र के रुपाखेड़ी निवासी 25 वर्षीय देवीलाल जाट और संगेसरा निवासी 22 वर्षीय विशाल जयसवाल के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद दोनों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नेशनल हाईवे पर लाया गया. सूचना मिलने पर भदेसर एंबुलेंस के नर्सिंग कर्मी नेशनल हाईवे पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस में शिफ्ट कर चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाए.

इसे भी पढ़ें-पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. विशाल सोनियाणा से संगेसरा अपने घर जा रहा था, जबकि देवीलाल बाइक से सामने से आ रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, लेकिन सूरज अस्त हो चुका था, जिसके कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा. फिलहाल, दोनों के शव मुर्दाघर में रखवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details