चित्तौड़गढ़ : भदेसर उपखंड के सोनियाणा और बान्डा चौराहे के बीच शुक्रवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की जिला चिकित्सालय लाते समय सांसें उखड़ गईं. सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंचे. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
दो युवकों की मौत : भदेसर थाना प्रभारी मोतीराम सारण ने बताया कि मृतकों की पहचान भदेसर थाना क्षेत्र के रुपाखेड़ी निवासी 25 वर्षीय देवीलाल जाट और संगेसरा निवासी 22 वर्षीय विशाल जयसवाल के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद दोनों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नेशनल हाईवे पर लाया गया. सूचना मिलने पर भदेसर एंबुलेंस के नर्सिंग कर्मी नेशनल हाईवे पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस में शिफ्ट कर चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाए.