गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में जमीन विवादमें एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घटना जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश मठिया गांव की है, जहां दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद में सोमवार रात जमकर मारपीट हुई थी.
जमीन विवाद में मारपीट: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कप्तान साह और वीरेश पूरी के बीच पिछले दो वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी बीच पड़ोसी धर्मेंद्र पूरी के घर बारात आई थी, तभी दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान कप्तान साह की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
एसिड अटैक कर मौत का लिया बदला: जिसके बाद परिजनों ने कप्तान साह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोप है कि मृतक के परिजनों ने वीरेश पूरी के दोनों बेटे मनीष पूरी और रितेश पूरी के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए. घायल के परिजनों ने गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस:इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया, वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.