गया : बिहार के गया सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एंबुलेंस और बुलेट बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हालांकि, मृतक एंबुलेंस सवार था या बुलेट बाइक सवार, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
टक्कर और आग लगने का कारण: यह घटना गया-बोधगया सड़क मार्ग के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में पहाड़पुर पांच नंबर गेट के पास घटित हुई. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और एक बुलेट बाइक एक-दूसरे से टकरा गए. टक्कर के बाद बुलेट बाइक एंबुलेंस के अंदर चली गई और टंकी फटने से आग लग गई. इसके बाद दोनों वाहनों में आग फैल गई और दोनों धू-धूकर जलने लगे.
घटनास्थल पर अफरा-तफरी: इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर कई लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शव की शिनाख्त में लगी हुई है.
पुलिस का बयान: मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि एंबुलेंस और बुलेट बाइक की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई और एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक एंबुलेंस सवार था या बुलेट सवार. लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक एंबुलेंस सवार हो सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
''एंबुलेंस और बुलेट वाहन की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई. आग से जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि मृतक एंबुलेंस सवार है या बुलेट सवार, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.''- कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल
ये भी पढ़ें- अचानक जमीन से आसमान छूने लगी आग की लपटें, पूर्णिया में टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो