औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में नक्सली के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पौथु थाना की पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों नक्सली गोह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. हालांकि इस दौरान 4 नक्सली फरार हो गया.
पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाईः यह कार्रवाई पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 2 फायर किया हुआ खोखा, 11 जिंदा कारतूस और 1 लिखा हुआ माओवादी पर्चा बरामद किया गया है. पकड़े गए नक्सलियों की पहचान जिले के गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी 52 वर्षीय ललन यादव और काली बिगहा गांव निवासी 26 वर्षीय सर्वेश भगत उर्फ श्रवण निराला के रूप में की गई है.
रंगदारी मामले में छानबीन के दौरान सफलताः सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों ईंट-भट्ठा मालिक से फोन पर रंगदारी मांगने की सूचना मिली थी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश टीम का गठन कर छानबीन की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना के सत्यापन को लेकर पौथू थाना क्षेत्र के बनाही कर्मा जाने वाली मुख्य सड़क से उत्तर की ओर पगडंडी पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख नक्सलियों ने पिस्टल से 2 फायरिंग कर दी.