शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से डराने वाली खबर सामने आई है. यहां अपराधी ने एक घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान महिला के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं है. महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला से सटे नेहरा गांव में शुक्रवार दोपहर एक महिला पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है. दरअसल एक घर में शादी की तैयारी चल रही थी, इस दौरान दो अज्ञात बदमाश घर में घुसे और एक महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं है. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है.
पीड़िता हेमलता ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति घर आए और उनके चाचा उमेश के बारे में पूछताछ की. जिस पर उसने बताया कि वह घर पर नहीं है. ऐसे में महिला के घर में अकेले होने का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पानी मांगा और जैसे ही वह पानी लेने पड़ीं, उन्होंने उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार रख दिया. बदमाशों ने महिला को चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी. बावजूद इसके महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिस पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और डर कर वहां से भाग गए.