ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को दी बधाई - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर ने देशवासियों को बधाई दी.

Republic Day 2025
गणतंत्र दिवस 2025 (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 9:44 AM IST

शिमला: भारत देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से की गई है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस अवसर पर सीएम सुक्खू समेत प्रदेश के नेताओं ने प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सभी प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हमें न्याय, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार देता है. यह दिन हमारे संघर्ष और एकता की शक्ति का प्रतीक है. हम संकल्पित हैं कि संविधान द्वारा प्राप्त मूल्यों की रक्षा हमेशा करेंगे. जय हिंद, जय हिमाचल."

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समस्त देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस गौरवमयी अवसर पर उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करते हैं. जिन्होंने गणतांत्रिक व्यवस्था के लिए सर्वस्व अर्पण किया है. जय हिन्द."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "सभी देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समस्त संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र की संप्रभुता, एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले हमारे वीर जवानों को कोटिशः नमन करता हूँ. आइए, हम सभी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'विकसित भारत' के संकल्पों को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद!"

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. अनुराग ठाकुर ने बधाई देते हुए लिखा, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह अवसर हमारे बहुसांस्कृतिक अनुभवों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक धरोहरों की सुंदर चित्रावली को समेटे भारतीय संविधान का समेकित दर्पण हैं. आज गणतंत्र दिवस के इस दिन भारत के सशक्त गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व व उनके विजन के अनुरूप हम आज़ादी के इस अमृतकाल में एक भारत- श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हैं."

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के रंग, हार्मनी ऑफ द पाइंस के संग

शिमला: भारत देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों-शोरों से की गई है. राजधानी शिमला के रिज मैदान पर राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, इस अवसर पर सीएम सुक्खू समेत प्रदेश के नेताओं ने प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सभी प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हमें न्याय, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार देता है. यह दिन हमारे संघर्ष और एकता की शक्ति का प्रतीक है. हम संकल्पित हैं कि संविधान द्वारा प्राप्त मूल्यों की रक्षा हमेशा करेंगे. जय हिंद, जय हिमाचल."

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "समस्त देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस गौरवमयी अवसर पर उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करते हैं. जिन्होंने गणतांत्रिक व्यवस्था के लिए सर्वस्व अर्पण किया है. जय हिन्द."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "सभी देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समस्त संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र की संप्रभुता, एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले हमारे वीर जवानों को कोटिशः नमन करता हूँ. आइए, हम सभी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'विकसित भारत' के संकल्पों को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद!"

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. अनुराग ठाकुर ने बधाई देते हुए लिखा, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह अवसर हमारे बहुसांस्कृतिक अनुभवों, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक धरोहरों की सुंदर चित्रावली को समेटे भारतीय संविधान का समेकित दर्पण हैं. आज गणतंत्र दिवस के इस दिन भारत के सशक्त गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व व उनके विजन के अनुरूप हम आज़ादी के इस अमृतकाल में एक भारत- श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हैं."

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के रंग, हार्मनी ऑफ द पाइंस के संग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.