ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ एक्शन, अलग-अलग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में चरस बरामद - SHIMLA DRUG SMUGGLERS ARRESTED

शिमला जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

अलग-अलग मामले में 2 आरोपी चरस के साथ गिरफ्तार
अलग-अलग मामले में 2 आरोपी चरस के साथ गिरफ्तार (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 9:52 PM IST

शिमला: जिला शिमला के सुन्नी, चौपाल और जुब्बल क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों के पास से चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक मौके से फरार हो गया. सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पहले मामले में पुलिस थाना सुन्नी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से 11.90 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने इस मामले में संजय पाल को गिरफ्तार किया है, जो कुल्लू जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दूसरे मामले में जुब्बल में नेपाली मूल के व्यक्ति से पुलिस ने 667 ग्राम चरस बरामद की है. जुब्बल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम बहादुर (45 वर्ष) के रूप में हुई है.

वहीं, तीसरे मामले में चौपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 443.230 ग्राम चरस बरामद की है. हालांकि, इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने कहा, "धबास और नकोड़ापुल क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक गोपाल सिंह, निवासी गांव ग्याऊ चौपाल क्षेत्र में चरस बेचने का काम करता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्याऊ गांव की घासनी में एक व्यक्ति को गुलाबी रंग का माइक्रॉन बैग लेकर आते देखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो वह बैग छोड़कर फरार हो गया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 443.230 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "नशे को खत्म करने के लिए पुलिस ने अभियान 'भरोसा' चलाया है. नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा".

ये भी पढ़ें: जंगल में शिकार पर गए थे दो लोग, फायरिंग में एक अन्य शख्स की हुई मौत, गुनाह छिपाने के लिए उठाया क्रूर कदम

शिमला: जिला शिमला के सुन्नी, चौपाल और जुब्बल क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो आरोपियों के पास से चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक मौके से फरार हो गया. सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पहले मामले में पुलिस थाना सुन्नी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से 11.90 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने इस मामले में संजय पाल को गिरफ्तार किया है, जो कुल्लू जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दूसरे मामले में जुब्बल में नेपाली मूल के व्यक्ति से पुलिस ने 667 ग्राम चरस बरामद की है. जुब्बल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम बहादुर (45 वर्ष) के रूप में हुई है.

वहीं, तीसरे मामले में चौपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 443.230 ग्राम चरस बरामद की है. हालांकि, इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने कहा, "धबास और नकोड़ापुल क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक गोपाल सिंह, निवासी गांव ग्याऊ चौपाल क्षेत्र में चरस बेचने का काम करता है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्याऊ गांव की घासनी में एक व्यक्ति को गुलाबी रंग का माइक्रॉन बैग लेकर आते देखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो वह बैग छोड़कर फरार हो गया. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 443.230 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "नशे को खत्म करने के लिए पुलिस ने अभियान 'भरोसा' चलाया है. नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा".

ये भी पढ़ें: जंगल में शिकार पर गए थे दो लोग, फायरिंग में एक अन्य शख्स की हुई मौत, गुनाह छिपाने के लिए उठाया क्रूर कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.