ETV Bharat / state

आखिर महिला ने क्यों रची अपने ऊपर चाकू से हमले की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़ - SHIMLA FAKE ATTACK STORY

शिमला में एक महिला ने अपने ऊपर हमले की झूठी कहानी रची. जिसका पुलिस ने जांच के बाद भंडाफोड़ किया.

SHIMLA FAKE ATTACK STORY
शिमला में महिला पर हमले की झूठी कहानी का भंडाफोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 7:31 AM IST

शिमला: जिला शिमला के झंझीड़ी के पास स्थित नेहरा गांव में एक महिला पर चाकू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया था, मगर ये कहानी झूठी निकली. पुलिस ने महिला पर चाकू से हमले होने की झूठी कहानी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस जांच में सामने आया की 30 वर्षीय महिला ने परिवार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पूरी साजिश रची थी.

डॉक्टरों ने जताया था खुद को चोट पहुंचाने का संदेह

मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ बिंदुओं पर शक हुआ. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि महिला के स्वेटर का ऊपरी हिस्सा कटा हुआ था, लेकिन चोट काफी नीचे थी. डॉक्टरों ने भी इस पर शक जाहिर किया कि चोट खुद पहुंचाई गई लग रही है. जिसके बाद पुलिस ने जब महिला से बयान लिया गया तो उसमें भी विरोधाभास पाया गया. जिसके बाद आखिर में दबाव में आकर महिला ने सच्चाई स्वीकार कर ली और चाकू से हमला होने की बात से इनकार किया.

महिला ने क्यों रची झूठी कहानी?

थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि महिला के घर में कुछ दिनों में उसके देवर की शादी होने वाली है. ऐसे में महिला को लग रहा था कि शादी की तैयारियों में उसे परिवार का पर्याप्त ध्यान नहीं मिल रहा है. इसी कारण उसने खुद को हल्की चोट पहुंचाकर ये झूठी कहानी गढ़ी.

थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया, "महिला पर चाकू से हमले का मामला पुलिस की जांच में फर्जी पाया गया है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने खुद कबूल किया कि उसने खुद यह कहानी रची थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है."

क्या था पूरा मामला?

दरअसल 24 जनवरी को शिमला के नेहरा गांव में एक महिला पर चाकू से हमले की कथित घटना पेश आई थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस ने फौरन एक्शन में आकर मामले की जांच शुरू कर दी और सभी से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने झूठी कहानी रची और पुलिस को बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने उसके घर आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यू शिमला पुलिस थाने की टीम तुरंत हरकत में आई और महिला को मेडिकल जांच के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. मगर जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मालूम हुआ कि महिला ने खुद ही स्वयं को चोट पहुंचाई थी, क्योंकि उसे अपने परिवार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था.

ये भी पढ़ें: शिमला में शादी के घर में घुसे दो बदमाश, महिला को अकेले पाकर किया चाकू से हमला, IGMC में भर्ती

शिमला: जिला शिमला के झंझीड़ी के पास स्थित नेहरा गांव में एक महिला पर चाकू द्वारा हमला करने का मामला सामने आया था, मगर ये कहानी झूठी निकली. पुलिस ने महिला पर चाकू से हमले होने की झूठी कहानी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस जांच में सामने आया की 30 वर्षीय महिला ने परिवार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पूरी साजिश रची थी.

डॉक्टरों ने जताया था खुद को चोट पहुंचाने का संदेह

मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ बिंदुओं पर शक हुआ. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि महिला के स्वेटर का ऊपरी हिस्सा कटा हुआ था, लेकिन चोट काफी नीचे थी. डॉक्टरों ने भी इस पर शक जाहिर किया कि चोट खुद पहुंचाई गई लग रही है. जिसके बाद पुलिस ने जब महिला से बयान लिया गया तो उसमें भी विरोधाभास पाया गया. जिसके बाद आखिर में दबाव में आकर महिला ने सच्चाई स्वीकार कर ली और चाकू से हमला होने की बात से इनकार किया.

महिला ने क्यों रची झूठी कहानी?

थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि महिला के घर में कुछ दिनों में उसके देवर की शादी होने वाली है. ऐसे में महिला को लग रहा था कि शादी की तैयारियों में उसे परिवार का पर्याप्त ध्यान नहीं मिल रहा है. इसी कारण उसने खुद को हल्की चोट पहुंचाकर ये झूठी कहानी गढ़ी.

थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया, "महिला पर चाकू से हमले का मामला पुलिस की जांच में फर्जी पाया गया है. पुलिस की पूछताछ में महिला ने खुद कबूल किया कि उसने खुद यह कहानी रची थी. बहरहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है."

क्या था पूरा मामला?

दरअसल 24 जनवरी को शिमला के नेहरा गांव में एक महिला पर चाकू से हमले की कथित घटना पेश आई थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिली. पुलिस ने फौरन एक्शन में आकर मामले की जांच शुरू कर दी और सभी से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने झूठी कहानी रची और पुलिस को बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने उसके घर आए और उस पर चाकू से हमला कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यू शिमला पुलिस थाने की टीम तुरंत हरकत में आई और महिला को मेडिकल जांच के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. मगर जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मालूम हुआ कि महिला ने खुद ही स्वयं को चोट पहुंचाई थी, क्योंकि उसे अपने परिवार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था.

ये भी पढ़ें: शिमला में शादी के घर में घुसे दो बदमाश, महिला को अकेले पाकर किया चाकू से हमला, IGMC में भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.