बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में ऑटो और कार की टक्कर, होमगार्ड और राहगीर की मौत, सिपाही-कैदी जख्मी - Two killed in Bhojpur road accident - TWO KILLED IN BHOJPUR ROAD ACCIDENT

Road accident in Bhojpur:आरा में शाहपुर थाने के दो सिपाही एक कैदी को ऑटो में बैठाकर पेशी के लिए कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में होमगार्ड जवान और राहगीर की मौत हो गई.

आरा सड़क हादसा
आरा सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 7:47 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में सड़क हादसे में एक सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई. शाहपुर थाना के दो सिपाही एक कैदी को ऑटो में बैठाकर पेशी के लिए कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि होमगार्ड जवान और एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य सिपाही और कैदी घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

आरा सड़क हादसे में दो की मौत:घटना बिहियां थाना क्षेत्र के करौली गांव के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बंदी को ले जा रहे ऑटो में बेकाबू कार ने टक्कर मार दिया. हादसे में होमगार्ड जवान समेत दो की मौत हो गई. सदर अस्पताल में मृत होमगार्ड जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इससे हड़कंप मच गया.

घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती (ETV Bharat)

ऑटो और कार में टक्कर :जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना से ऑटो से दो बंदी को होमगार्ड के दो जवान आरा कोर्ट ले जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप लघुशंका करने के लिए ऑटो को सड़क के किनारे खड़ा किया गया था. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी और दोनों वाहन सड़क से नीचे पानी में गिर गई.

"घटना की जानकारी मिली ये बेहद दुखद घटना है. मृत होमगार्ड जवान के परिजनों को जल्द से जल्द विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिलाया जायगा."-मिस्टर राज, एसपी, भोजपुर

घायलों का चल रहा इलाज:मृत होमगार्ड जवान की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी परमहंस पांडेय (58) और दूसरे मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया ओझापट्टी गांव निवासी बुजुर्ग सत्यनारायण ओझा के रूप में की गई. हादसे में धोबहां थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा निवासी होमगार्ड जवान गौतम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं बंदी बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी पंकज कुमार भी दुर्घटना में जख्मी हो गये.

कार चालक गिरफ्तार:सूचना मिलते ही एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह, बिहिया सर्किल इंस्पेक्टर रामानंद मंडल व शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत घटना पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए शाहपुर लाये. मृतक होमगार्ड के जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए आर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार कार के चालक को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि वह भी हादसे में जख्मी है.

ये भी पढ़ें

आरा में तिलक समारोह से लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, 3 की मौत, 10 लोग घायल - road accident in aarah

आरा में ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत.. दूसरे की हालत नाजुक

आरा: तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details