दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद पुलिस ने दो संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया, दोनों की वीजा अवधि हुई खत्म - Ghaziabad Police

Suspected foreign women in Ghaziabad : गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस की टीम उस वक्त अलर्ट हो गई जब दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध हालत में घूमते पाया गया. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मालूम चला कि इन दोनों का वीजा समाप्त हो गया. ये दोनों दिल्ली के संगम विहार इलाके में रह रही थी, लेकिन गाजियाबाद किस काम से आई इसका जवाब नहीं मिल पाया.

गाजियाबाद में पकड़ी गई दो संदिग्ध विदेशी महिलाएं,
गाजियाबाद में पकड़ी गई दो संदिग्ध विदेशी महिलाएं

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 7:54 AM IST

स्वतंत्र सिंह, ACP, इंदिरापुरम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रह रही दो विदेशी महिलाओं को संदिग्ध हालत में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल ये दोनों महिलाएं दिल्ली के संगम विहार में रह रही थी, मगर गाजियाबाद पहुंची थी. दोनों के वीजा की अवधि खत्म हो चुकी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस तरह से उनके इस इलाके में घूमने का मकसद क्या है. पुलिस के लिए मामला पेचीदा है. लोकल इंटेलिजेंस भी इस विषय में जांच कर रही है.

एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक 6 मार्च 2024 को सुबह करीब 7.30 बजे थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत 2 विदेशी महिलाएं संदिग्धावस्था में घूमते दिखाई दी. पुलिस ने उनको रोककर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मालूम चला कि ये महिलाएं नैरोबी (केन्या) की निवासी है और उनके वीजा की वैधता मार्च 2023 में समाप्त हो गई है. इन दोनों से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली संगम विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. फिलहाल इस मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details