नई दिल्लीः दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मीयां तेज हो गई हैं. जहां राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच अब सियासी घमासान जमकर देखा जा रहा है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अपने तीन सेनापतियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के थोड़ी देर बाद आया आम आदमी पार्टी के सुल्तान अरविंद केजरीवाल का मनीष सिसोदिया एवं आतिशी मार्लेना पर केस एवं गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पोस्ट, उनकी राजनीतिक हताशा का अल्टीमेट प्रमाण है. गत 20 दिन में अरविंद केजरीवाल ने हमले का ड्रामा, महिला सम्मान भत्ता, पुजारी भत्ता, बिल माफी घोषणा जैसा हर दाव चल कर देख लिया पर फिर भी विधानसभा चुनाव में हार उनको साफ दिखाई दे रही है.
अरविंद केजरीवाल का मनीष सिसोदिया एवं सुश्री आतिशी मार्लेना पर केस एवं गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पोस्ट उनकी राजनीतिक हताशा का अल्टीमेट प्रमाण है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 6, 2025
अरविंद केजरीवाल ने जन सहानुभूति अर्जित करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है, पर सफल नही होंगे-प्रदेश अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/18bOaqGRQ5
भाजपा का AAP पर आरोप: ऐसे में राजनीतिक रूप से हताश अरविंद केजरीवाल ने जन सहानुभूति अर्जित करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है. पर वह समझ लें कि दिल्ली वाले अब उनकी ओछी राजनीति के शिकार नही होंगे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा वैसे अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार एवं टीम की भ्रष्टाचार की गाथाओं को भलीभांति जानते हैं, उन्होने पहले भी खुद अपनी सहित जिन जिन साथियों की गिरफ्तारी की घोषणा की वह सब भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गये और सख्त शर्तों पर उन्हे जमानत मिली. ऐसे में शायद अरविंद केजरीवाल को फिर दिख गया है की उनकी सरकार का कोई नया भ्रष्टाचार का मामला खुलने वाला है तो पहले से गिरफ्तारी की बदनामी और राजनीतिक हार से बचने के लिए नाटक प्रारम्भ कर दिया है.
केजरीवाल की जन सहानुभूति अर्जित करने की कोशिश: ऐसे में शायद अरविंद केजरीवाल को फिर दिख गया है की उनकी सरकार का कोई नया भ्रष्टाचार का मामला खुलने वाला है, तो पहले से गिरफ्तारी की बदनामी और राजनीतिक हार से बचने के लिए नाटक प्रारम्भ कर दिया है. अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले इस तरह का नाटक करते हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे अरविंद केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलने शुरू करेंगे.
- केजरीवाल के घर के बाहर दलित समुदाय के लोगों का प्रदर्शन:
आज आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह कीदियान के बेटे की शिकायत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दलित समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया है. दरअसल यह प्रदर्शन दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने किया है. दलित महिलाओं और लोगों का कहना था कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ दिखावे के ही दलित नेता है, और दिखावे का ही वह दलित सपोर्ट करते हैं. बाकी उनके जो दूसरे नेता हैं, वह ना तो दलितों का सम्मान करते हैं और ना ही दलितों की बात करते हैं.
AAP विधायक के बेटे की बदसुलूकी: पूरा मामला दिल्ली कैंट इलाके का है. जहां आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान के बेटे अंकित सिंह कादियान ने किसी दलित व्यक्ति के साथ पहले तो गलत व्यवहार किया और फिर उसे जाति सूचक शब्द भी कहे. इसी मामले को लेकर दलित समुदाय के लोग अरविंद केजरीवाल के पास शिकायत करने पहुंचे थे. ताहम केजरीवाल ने उन लोगों से मुलाकात नहीं की. इसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन: दिल्ली कैंट विधानसभा से दलित समुदाय की महिलाएं और लोगों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं हुई. अरविंद केजरीवाल से शिकायत करने के लिए पहुंचे थे, उसके बाद इन लोगों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की. इन लोगों का यह भी आरोप है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट भी की है और इसी से नाराज होकर के आज इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. और कहा कि इस मुद्दे को वह इस बार दिल्ली चुनाव में उठाएंगे और वहां के स्थानीय नेता को सबक सिखा कर रहेंगे..
ये भी पढ़ें: