धौलपुर में दो बजरी माफिया गिरफ्तार (video etv bharat dhopur) धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को जीटी रोड पर कार्रवाई करते हुए चंबल नदी से बजरी से भरे एक ट्रेलर और दो आरोपियों को पकड़ा है. बजरी के ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश एवं धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस व खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 डम्पर किए जप्त, चालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजरी माफिया चंबल नदी की तरफ से जीटी रोड होते हुए बजरी से भरा ट्रेलर ले जा रहे हैं. इस पर जीटी रोड पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पहले एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी को पकड़ लिया. इसके बाद पीछे आ रहे ट्रेलर ट्रक को भी नाकाबंदी का अवरोध लगाकर रुकवा लिया. पुलिस ने मौके पर ही बजरी माफिया इस्लाम खान (27) पुत्र जाकिर खान एवं निरंजन शर्मा(42) पुत्र श्रीराम शर्मा दोनों निवासी विरोधा को गिरफ्तार कर लिया. बजरी माफिया ट्रेलर में ऊपर डस्ट एवं नीचे बजरी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बजरी माफियाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के दौरान बजरी तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.