राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जापान में सकुरा साइंस प्रोग्राम के लिए राजस्थान की दो बेटियों का चयन - Sakura Science Program in Japan

भारत और जापान के बीच शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में आदान प्रदान का प्रोग्राम तय हुआ है. इस सकुरा साइंस नामक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राजस्थान की दो बेटियों का चयन हुआ है. दोनों इस कार्यक्रम में भाग लेने जापान जाएंगी.

Two  girls of Rajasthan selected for Sakura Science Program in Japan
जापान में सकुरा साइंस प्रोग्राम के लिए राजस्थान की दो बेटियों का चयन (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 2:29 PM IST

जयपुर.वैज्ञानिक जिज्ञासा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जापान में सकुरा साइंस प्रोग्राम के लिए देशभर से छात्रों का सलेक्शन किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश की दो छात्राओं का चयन हुआ है.

भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जापान साइंस एंड टेक्नोलोजी एजेंसी की ओर से जापान के टोक्यो में 16 जून से 22 जून को सकूरा साइंस प्रोग्राम होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ के करणपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रीती और जैसलमेर के पोकरण स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की छात्रा आयुषी पालीवाल का चयन हुआ है. जापान जाने से पहले इन छात्राओं का स्वागत करते हुए राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने छात्राओं को बधाई दी और जापान प्रवास के संबंध में आवश्यक परामर्श दिए.

पढ़ें: भारत-जापान WHO की 77वीं बैठक में शामिल, स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने पर हुए सहमत

उन्होंने बताया कि जापान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (जेएसटी) के सकुरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम और स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसई एंड एल) शिक्षा मंत्रालय के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास का उद्देश्य युवा छात्रों के इंटेलेक्चुअल होराइजन को व्यापक बनाना है. बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से सकुरा प्रोग्राम ने छात्रों को शॉर्ट टर्म यात्राओं के जरिए जापान के अत्याधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति का अनुभव करने का अवसर प्रदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details