जयपुर.वैज्ञानिक जिज्ञासा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जापान में सकुरा साइंस प्रोग्राम के लिए देशभर से छात्रों का सलेक्शन किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश की दो छात्राओं का चयन हुआ है.
भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जापान साइंस एंड टेक्नोलोजी एजेंसी की ओर से जापान के टोक्यो में 16 जून से 22 जून को सकूरा साइंस प्रोग्राम होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ के करणपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रीती और जैसलमेर के पोकरण स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल की छात्रा आयुषी पालीवाल का चयन हुआ है. जापान जाने से पहले इन छात्राओं का स्वागत करते हुए राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने छात्राओं को बधाई दी और जापान प्रवास के संबंध में आवश्यक परामर्श दिए.