धौलपुर: मनिया थाना इलाके की 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गांव के तीन लड़कों ने अपहरण कर धौलपुर शहर में ले जाकर एक मकान में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है. पिता ने सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग पंजीबद्ध कराया है.
उन्होंने बताया कि पिता की रिपोर्ट में आरोप है कि गांव के तीन युवक गत 23 जनवरी को 16 साल की लड़की को अपने साथ टैंपो में बिठाकर धौलपुर शहर में ले गए थे. आरोपियों ने एक मकान में ले जाकर बारी-बारी से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुत्री घर आ गई थी. लोक लाज के भय से पुत्री ने घटना के संदर्भ में परिजनों को नहीं बताया. बेटी की मनोदशा देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब परिजनों ने बेटी से पूछा, तो सामूहिक हैवानियत की घटना की दास्तान सुन परिजनों के होश उड़ गए.
पढ़ें: मानवता शर्मसार, युवक ने 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ की दरिंदगी - RAPE WITH ELDERLY WOMAN
पिता ने बेटी को साथ लेकर मनिया पुलिस थाने में नामजद तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों को मुकदमा में नामजद कर लिया है. बोर्ड द्वारा मेडिकल कराया गया है. पीड़िता के पुलिस ने पर्चा बयान कलेक्ट किए हैं. घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाएगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो चुके हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.