सवाईमाधोपुर: जिले के खंडार थाना क्षेत्र के परसीपुरा गांव में हाईटेंशन लाइन के तार की करंट से एक किसान की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने समझाइश करके जाम खुलवाया.
खंडार कार्यवाहक थाना इंचार्ज नंदराम गुर्जर ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय काडु गुर्जर पुत्र धन्जी है. वह खेतों पर फसल की रखवाली करने गया था. रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था. पैदल चलते समय उसका पैर टूटे तार से टच हो गया. इससे उसके करंट लग गया. किसान के घर नहीं पहुंचने पर परिजन खेतों पर तलाश करने पहुंचे तो उन्हें काडू रास्ते में पड़ा मिला. उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: करंट से मौत, जयपुर डिस्कॉम पर लगा 17.66 लाख का हर्जाना
थाना इंचार्ज ने बताया कि सूचना पर वे मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. काफी देर बाद भी बिजली निगम के अधिकारी नहीं आए तो ग्रामीण नाराज हो गए. वे किसान के शव को लेकर स्टेट हाईवे 123 पर शुक्ला चौराहे के पास एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा देने, एक परिजन को सरकारी नौकरी देने और मामले की जांच करके लापरवाह बिजली अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों की समझाइश की. इसके बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे से जाम हटाया. इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. गुर्जर ने बताया कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को लाभ के लिए आगे रिपोर्ट भेजी जाएगी.