जयपुर: जयपुर में पहली मर्तबा इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमिक (आईफा) अवार्ड होने जा रहे हैं. 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाले 25वें संस्करण की मेजबानी जयपुर को मिली है. इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इस आयोजन के लिए टिकट की कीमत न्यूनतम 2000 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक है.
जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड को निर्देशक करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. इसके साथ ही इस मंच पर शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सुपरस्टार परफॉर्मेंस देंगे. आईफा की ओर से जारी ऑफिशियल जानकारी के अनुसार इस आयोजन में इस बार कई हॉलीवुड कलाकार भी शामिल होंगे. अवार्ड समारोह के लिए टिकट 2000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की कीमतों में उपलब्ध है. इसमें अलग-अलग प्रीमियम बॉक्स शामिल हैं. इनमें से कई बॉक्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं. 2000 से 7500 रुपए तक के टिकट की प्राइस स्टेज के डिजाइन के अनुसार तय की गई है. इसमें अधिकांश में सिटिंग अरेंजमेंट और कुछ जगह सिर्फ स्टेंड बनाए गए हैं.
आईफा टिकट की दरें :
- गोल्ड - एंट्री इनवाइट से
- ब्लू ए - सोल्ड आउट
- ग्रीन ए - सोल्ड आउट
- ब्लू बी एंड सी - 10000
- सिल्वर ए एंड बी - 150000
- सिल्वर सी एंड डी - 150000
- ग्रीन बी एंड सी - 10000
- सियान ए बी एंड सी - 15000
- रेड ए - सोल्ड आउट
- रेड बी - सोल्ड आउट
- मजेंटा ए बी एंड सी - 12500
- सियान डी ई एंड एफ - 7500
- रेड डी एंड एफ - 7500
- रेड डी - 7500 रेड सी - 7500
- मजेंटा डी एंड एफ - 7500
- ऑरेंज ए एंड बी - 3000
- येलो ए एंड बी - 5000
- येलो सी एंड डी - 5000
- वायलेट ए एंड बी - 2000 रुपए
आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है. जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है. आईफा अवॉर्ड्स के पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स आयोजित होंगे, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. इसके नॉमिनेशन भी जारी हो चुके हैं. वहीं 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को आईफा अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा.