चूरू: सरदारशहर में दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पलभर में एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया. हादसे में चार लोगों के परिवार में सिर्फ एक महिला बची है. वह भी घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सरदारशहर थाना के एएसआई गोरुराम प्रजापत ने बताया कि आसपालसर के पास शनिवार शाम बोलेरो गाड़ी व बाइक की भिंडत हो गई. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार पिता, 4 वर्षीय पुत्री और डेढ़ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई. 24 वर्षीय एक महिला घायल हो गई, जिसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि खेजड़ा निवासी 25 वर्षीय सीताराम पुत्र रतिराम मेघवाल अपनी पत्नी 24 वर्षीय गौरा देवी, डेढ़ वर्षीय पुत्र आदित्य व 4 वर्षीय पुत्री रितिका के साथ बाइक पर सवार होकर सरदारशहर से अपने गांव खेजड़ा जा रहे थे. तभी गांव आसपालसर के पास बोलेरो गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई.
पढ़ें: चूरू में ट्रक और कार के बीच टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN CHURU
सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलेट पंकज सिहाग व ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया. राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने सीताराम व 4 वर्षीय पुत्री रितिका को मृत घोषित कर दिया. पत्नी गोरा देवी व उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के भर्तिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने डेढ़ वर्षीय आदित्य को मृत घोषित कर दिया. घायल गौरा का उपचार जारी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर राजकीय अस्पताल पहुंचकर मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पलभर में हंसता-खेलता परिवार हुआ खत्म: राजकीय भर्तिया अस्पताल में उपचाराधीन गौरा ने बताया कि वह और उसके पति अपने दोनों बच्चो को लेकर खेजड़ा से सरदारशहर डेढ़ वर्षीय आदित्य को दिखाने आए थे. गौरा ने बताया कि आदित्य को निमोनिया की शिकायत थी, जिस पर डॉक्टर को दिखाकर वापस अपने गांव जा रहे थे कि अचानक से क्या हुआ, उसे कुछ पता नहीं.