पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बरहरा कोठी स्थित पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. गांव के स्कूल के पीछे पोखर के पास दादी के दशकर्म पर गयी थी. उसके पिता व अन्य लोग पिंडदान के कर्म कांड में लगे थे. तभी दोनों बच्चियां पोखर में डूब गयीं. पिता के सामने ही 7 वर्षीय वंदना एवं 10 वर्षीय पूजा की डूब कर मौत हो गयी.
पोखर में डूब गयी: दोनों बच्चियों के पिता का नाम राकेश कुमार है. घटना की जानकारी देते हुए राकेश ने बताया कि मां की मौत के बाद दशकर्म का काम करने के लिए गांव के मिडिल स्कूल के पीछे बने पोखर के पास पहुंचे थे. साथ में उनकी दोनों बेटियां वंदना एवं पूजा भी थी. इधर दशकर्म का काम चल रहा था अचानक दोनों बेटी पोखर में चली गई.
डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः जब तक इन लोगों की नजर बच्चियों पर पड़ी तो वह काफी अंदर चली गई थी. वहां मौजूल लोगों ने दोनों को बाहर निकला. राकेश दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दादी के मौत का दसवां दिन था और दो दो पोतियों की भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.