पटना: बिहार का तापमान लगातार बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 24 घंटे तक मौसम सामान्य रहने के बाद एक बार फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
बिहार में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में 23 और 24 फरवरी को बारिश हो सकती है. बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को मौसम को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/8VM6FY44to
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 18, 2025
16 जिलों में बारिश और वज्रपात: मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 को 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, शेखपुरा,लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका शामिल है, जहां बारिश हो सकती है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/AOAg2jDdCo
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 18, 2025
राज्य का अधिकतम तापमान: फरवरी के मध्य से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. संभवत: इसबार मार्च से गर्मी पड़ने लगेगी. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो रोहतास के डेहरी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री पार चला गया. इसके अलावे पटना में 29, गया 29.9, औरंगाबाद 30.5, बांका, 28.1, पूर्णिया 28, आरा 29.7, बक्सर 30, मुजफ्फरपुर 27, छपरा 29, वाल्मीकिनगर 27 और सुपौल में 26.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/JR074ZshkA
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) February 18, 2025
न्यूनतम तापमान का हाल: पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में सहरसा का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना 16.5, भोजपुर 17.7, बक्सर 13.8, औरंगाबाद 13.3, गया 13.2, नालंदा 12.6, मुजफ्फरपुर 16.1, दरभंगा 13.2, पूर्णिया 13.8 और किशनगंज का 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
ये भी पढ़ें: फसल नुकसान की समस्या: विशेषज्ञों ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा प्रणालियों के विस्तार का सुझाव दिया