सासाराम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास दौरे पर आ रहे हैं. सीएम जिले के चार प्रखंडों में 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जहां वह 1377 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए हैं.
सीएम करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास: मुख्यमंत्री मल्हीपुर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 49 करोड़ की लागत से बनने वाले इको पार्क की भी शुरुआत करेंगे. सामुदायिक पशु सेड भी बनाया गया है. वहीं सात निश्चय पार्ट-1 और सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत जो योजनाएं हैं, उसका भी सीएम जायजा लेंगे. इसके अलावे मत्स्य पालन से संबंधित योजना का भी यहां प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार के तमाम विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिसका सीएम अवलोकन करेंगे.
आज रोहतास की जनता कई विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास की साक्षी बनेगी।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) February 19, 2025
प्रगति यात्रा के अगले पड़ाव में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जिले को कई योजनाओं की सौगात देंगे।
आइए आप भी बिहार की इस प्रगति यात्रा में सहयात्री बनकर विकास के संवाहक बनें।… pic.twitter.com/jyJVYQwDCt
3डी सौरमंडल लैब का उद्घाटन करेंगे सीएम: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम के राजकीय मध्य विद्यालय बेलाढ़ी में छात्रों के लिए 3डी सौर मंडल लैब का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. राजकीय मध्य विद्यालय के एक कमरे में सौरमंडल का 3डी सिस्टम लगाया गया है. शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष के संबंध में विशेष जानकारी देने के लिए इसकी स्थापना की गई है. इसके माध्यम से मध्य विद्यालय के बच्चों को सौरमंडल की बारीकियों को समझाया जाएगा.
"स्कूल में अपनी तरह का ये एक अनूठा प्रयोग है. जिसमें बच्चों को सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. ग्रह नक्षत्र और पृथ्वी का घूर्णन कैसे काम करता है, यह सब 3डी तरीके से यहां प्रदर्शित किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार खुद इसका उद्घाटन करेंगे."- प्रभात कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक), राजकीय मध्य विद्यालय, बेलाढ़ी
ये भी पढ़ें: कैमूर की प्रगति के लिए मुख्यमंत्री ने खोल दिया खजाना, सैंड आर्टिस्ट ने बना दिया हूबहू नीतीश कुमार