पटना:नीट पेपर लीक मामले में नोटिस मिलने के बाद बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई के ऑफिस पहुंचीं दो छात्राओं से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई. दोनों छात्राएं अपने-अपने अभिभावकों के साथ ईओयू के दफ्तर पहुंची थीं. पूछताछ कई बिंदु पर हुई है.
अभ्यर्थियों से 2 घंटे तक पूछताछ:ईओयू ने दोनों महिला अभ्यर्थियों से पूछताछ में कई प्रश्न किए. उनसे पूछा गया कि क्या आपके संबंध या आपने कभी प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के साथ-साथ सॉल्वर गैंग से अपने संपर्क किया था. आज आर्थिक अपराध इकाई ने इन लोगों को नोटिस जारी कर बुलाया था कई लोग आज भी नहीं पहुंचे.
सॉल्वर गैंग और पेपर लीक से जुड़े सवाल जवाब: इन दोनों ने अपने बारे में पूरी जानकारी एजेंसी को दी है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि पूरे मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है. हालांकि एजेंसी अब उनके बयान की जांच करेगी. एक छात्रा पटना के दानापुर की निवासी है. उससे सॉल्वर गैंग और पेपर लीक से जुड़े सवाल जवाब किए गए. बिहार पुलिस ने अबतक इस पूरे मामले में 13 अभ्यर्थियों में से चार को गिरफ्तार किया है. बाकी 9 से ईओयू ने पूछताछ में सहयोग की अपील करते हुए नोटिस भेजा था.
5 मई 2024 को हुई थी परीक्षाः 5 मई को पूरे देश में NEET की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर बाद ही पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार के कई जिलों से कई सॉल्वर और अभ्यर्थियों को अरेस्ट किया था. हालांकि कुछ को छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में ईओयू को 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे जिसमें से चार को पकड़ा जा चुका है.