नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा सूरजपुर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान सूरजपुर पुलिस लाइन में उपस्थित पुलिसकर्मियों को देश की एकता व अखंडता की रक्षा करने में मजबूत राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई गई.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मौके पर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को देश की सुरक्षा अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए प्रेसित किया. इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार सभी डीपी एडीसीपी एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
सूरजपुर पुलिस लाइन में उपस्थित पुलिसकर्मियों को देश की एकता व अखंडता की रक्षा करने में मजबूत राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई गई. (ETV) इन पुलिस अधिकारियों को किया गया सम्मानित:पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का ऑपरेशनल/शौर्य के आधार पर पदक दिए गए. डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खां को गोल्ड मेडल और डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.
वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल (सिल्वर), निरीक्षक विनोद कुमार (सिल्वर), निरीक्षक सत्यवीर सिंह (सिल्वर), उप निरीक्षक शरद कांत शर्मा (सिल्वर), उप निरीक्षक सुमेश कुमार (सिल्वर), मुख्य आरक्षी मोनू यादव (सिल्वर), कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार (सिल्वर), आरक्षी पुनीत कुमार (सिल्वर), आरक्षी रोहित कुमार (सिल्वर), उप निरीक्षक वकील अहमद (सिल्वर) और उप निरीक्षक महेश चंद गौतम (सिल्वर) पदक से सम्मानित किए गए.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिसकर्मियों को देश की सुरक्षा अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए प्रेसित किया. (ETV BHARAT) 95 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान: इसके साथ ही उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह सेवाभिलेख के आधार पर 13 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग के लिए 95 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. इसके आलावा, 45 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा 32 नए पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की पीआरवी में सम्मिलित किया गया. 32 नई वाहनों के साथ जिले में पीआरवी वाहनों की संख्या 156 हो गई है.