उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां दुर्गा की मूर्ति ले जाते समय हुआ बवाल, दो समुदायों के बीच हुई मारपीट और चले ईंट-पत्थर - KUSHINAGAR NEWS

डीजे गाने को बंद करने पर हुए विवाद में मूर्ति खंडित, हिन्दू पक्ष ने किया सड़क जाम, पुलिस ने 10 लोगो को हिरासत में लिया

कुशीनगर में मूर्ति ले जाते समय दो समुदाय भिडे़
कुशीनगर में मूर्ति ले जाते समय दो समुदाय भिडे़ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 10:55 PM IST

कुशीनगर : जिले में रविंद्रनगर की तरफ से पडरौना थाना क्षेत्र के छावनी से मूर्ति ले जाते समय दो समुदाय आमने-सामने हो गए. मूर्ति लेकर जा रहे लोगों का विशेष समुदाय के कुछ युवकों से गाने को लेकर बवाल हो गया. दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पथराव में देवी की प्रतिमा भी खंडित हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. कई युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.



जानकारी के मुताबिक, पडरौना थाना क्षेत्र के भीषवा लाला और गनेशी पट्टी गांव के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा जा रही थी. जिसके साथ युवा भक्ति गाने बजाते हुए रविन्द्र नगर थानाक्षेत्र के छावनी से होकर गुजर रहे थे. इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोग डीजे पर बज रहे गाने को बंद कराने लगे, जिसको लेकर विवाद हो गया. दोनों तरफ के लोग आपस मे भिड़ गए. इस दौरान पथराव में देवी की प्रतिमा भी खंडित हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोग पडरौना-कसया मार्ग जामकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने लगी. मुख्य सड़क पर हो रहे विरोध से भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर रास्ते का जाम खाली करवाया. कई पुरुषों व महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

पडरौना थाना क्षेत्र में हुआ बवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पडरौना थाना क्षेत्र में मूर्ति ले जाते समय कुछ व्यक्तियों द्वारा वाद विवाद और मारपीट की घटना कारित की गई है. जिस मामले में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें : महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर सहारनपुर में बवाल; 40 उपद्रवियों पर मुकदमा, 12 गिरफ्तार - Mahant Yeti Narasimhanand Statement

यह भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से फैली नाराजगी, सहारनपुर में पुलिस टीम पर पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ - Stone pelting on police

Last Updated : Oct 7, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details