कानपुर: ऐसे यात्री जो कानपुर से सीधे हैदराबाद जाना चाहते हैं और हैदराबाद से सीधे कानपुर आना चाहते हैं उनके लिए चकेरी एयरपोर्ट से एक नई और राहत भरी खबर सामने आई है. 26 फरवरी तक कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया गया है.
हर बुधवार को हैदराबाद से कानपुर और कानपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की दो स्पेशल फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि हैदराबाद से स्पेशल फ्लाइट्स के संचालन की शुरुआत हो गई है. 26 फरवरी तक यात्री चकेरी एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए स्पेशल फ्लाइट्स बुक कर सकेंगे.
कहा ये भी जा रहा है, जो कुंभ का आयोजन चल रहा है, उसे देखते हुए इन फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है. हैदराबाद से यात्री कानपुर जाकर प्रयागराज भी जा सकते हैं. वहीं मौजूदा समय में भी कानपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट का संचालन जारी है.
कानपुर से कहां-कहां की उड़ान: एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद के लिए उड़ान की सुविधा है. इसमें सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार तीन दिन बेंगलुरु और बाकी दिन के लिए हैदराबाद के उड़ानों की सुविधा रहती है. वहीं चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि पिछले दिनों भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने महाकुंभ के लिए अस्थायी उड़ानों की सुविधा दिलाने के लिए उड्डयन मंत्री से बात की थी.
ऐसे में जो हैदराबाद के लिए स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हुआ है, उससे जो यात्री कानपुर आएंगे वह कानपुर से टैक्सी या अन्य माध्यमों से प्रयागराज भी सीधे पहुंच सकेंगे.
स्पेशल फ्लाइट्स का शेड्यूल
- संचालन तिथि: 5, 12, 19 व 26 फरवरी.
- दोपहर 1:25 बजे आना.
- दोपहर 02:00 बजे जाना.
हैदराबाद की उड़ान
- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार.
- दोपहर 12:40 बजे आना.
- दोपहर 1:20 बजे जाना.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से कानपुर पहुंचे विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, फ्यूल कम होने पर लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग