ETV Bharat / state

हाथरस में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, लेन-देन का विवाद आया सामने - MURDER IN HATHRAS

दूध का कारोबार करते थे बुजुर्ग, घटना के जल्द खुलासे का पुलिस ने किया दावा

हाथरस में बुजुर्ग की हत्या.
हाथरस में बुजुर्ग की हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:37 AM IST

हाथरस: हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डांडा में दूध लेने जा रहे बुजुर्ग की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलबाड़ा के बुजुर्ग राजेंद्र सिंह (60) रोजाना की तरह नगला डांडा में मंगलवार सुबह दूध लेने जा रहे थे. जब वह नगला डांडा के नजदीक पहुंचे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुन असपास से लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. सूचना पर कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. डॉग एस्कॉर्ट को भी मौके पर बुलाया गया.
मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि उसके पिताजी की गोली मार कर हत्या की गई है. कुछ लोगों से दूध के लेनदेन को लेकर पहले भी लड़ाई हो चुकी है. बुजुर्ग की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है. लेनदेन के विवाद के बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे की बात कही है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि राजेंद्र सिंह दूध का कारोबार करते थे. वह सुबह-सुबह दूध कलेक्शन के लिए निकले थे, तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, उन्हें घटना के शीघ्र खुलासे का भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें : हाथरस में पॉलिटेक्निक छात्रा का अपहरण, किडनैपर ने इंजीनियर पिता से मांगे 25 लाख की फिरौती - GIRL STUDENT KIDNAPPED IN HATHRAS

हाथरस: हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डांडा में दूध लेने जा रहे बुजुर्ग की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव शीतलबाड़ा के बुजुर्ग राजेंद्र सिंह (60) रोजाना की तरह नगला डांडा में मंगलवार सुबह दूध लेने जा रहे थे. जब वह नगला डांडा के नजदीक पहुंचे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुन असपास से लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. सूचना पर कोतवाली पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. डॉग एस्कॉर्ट को भी मौके पर बुलाया गया.
मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि उसके पिताजी की गोली मार कर हत्या की गई है. कुछ लोगों से दूध के लेनदेन को लेकर पहले भी लड़ाई हो चुकी है. बुजुर्ग की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है. पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है. लेनदेन के विवाद के बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने जल्द घटना के खुलासे की बात कही है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि राजेंद्र सिंह दूध का कारोबार करते थे. वह सुबह-सुबह दूध कलेक्शन के लिए निकले थे, तभी किसी व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, उन्हें घटना के शीघ्र खुलासे का भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें : हाथरस में पॉलिटेक्निक छात्रा का अपहरण, किडनैपर ने इंजीनियर पिता से मांगे 25 लाख की फिरौती - GIRL STUDENT KIDNAPPED IN HATHRAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.