झालावाड़. जिले की भवानी मंडी पुलिस ने अपने दो बच्चों को फांसी लगाकर मारने वाली कलयुगी मां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी महिला ने गत 4 मई को गृह क्लेश के चलते अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र तथा 4 वर्षीय पुत्री को फांसी लगाकर उनकी हत्या कर दी थी. बाद में आरोपी ने खुद भी जान देने की कोशिश की थी.
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत 4 मई को पुलिस को भवानी मंडी के एक गांव में दो बच्चों व एक महिला के घर में ही फांसी लगा लेने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों बच्चों व महिला को भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां दोनों बच्चों को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला के बेहोश अवस्था में होने से उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा था.
पढ़ें :नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म करने वाले इनामी आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार - Police Arrested The Accused
इसी क्रम में महिला के भाई ने थाने में शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि उसकी बहन ने गृह क्लेश के चलते अपने दोनों बच्चों को फांसी का फंदा लगाकर उनकी हत्या की है. उसके बाद में खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. एसपी ने बताया कि मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा डीएसपी प्रेम कुमार के सुपरविजन में टीम का गठन कर मामले का खुलासा किया.
एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने गृह क्लेश के चलते अपने दोनों बच्चों को पहले फांसी का फंदा लगाकर मार डाला. बाद में खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की. घटनाक्रम के बाद से ही आरोपी मां
का अस्पताल में इलाज जारी था. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे उसके दो बच्चों की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है.