कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.
स्कूल से आने के बाद बकरी चराने के लिए गए थे दोनों बच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल से लौटने के बाद बच्चे छाता लेकर बकरी चराने गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे आ गए. इसी दौरान अचानक से वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए और घटनास्थल पर मूर्छित होकर गिर पड़े.
ग्रामीणों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सक ने दोनों को किया मृत घोषित
इधर, बिजली कड़कने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चों को मूर्छित पाया. इसके बाद ग्रामीण दोनों बच्चों को उठाकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया. परिजन बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.