झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छिपे थे दोनों बच्चे - Thunderclap In Koderma - THUNDERCLAP IN KODERMA

Two children died due to lightning. कोडरमा में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है. वज्रपात में दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.

Thunderclap In Koderma
अस्पताल में परिजनों की भीड़ और कोडरमा का तिलैया थाना. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 7:09 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.

घटना के संबंध में जानकारी देते ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्कूल से आने के बाद बकरी चराने के लिए गए थे दोनों बच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल से लौटने के बाद बच्चे छाता लेकर बकरी चराने गए थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे आ गए. इसी दौरान अचानक से वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए और घटनास्थल पर मूर्छित होकर गिर पड़े.

ग्रामीणों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सक ने दोनों को किया मृत घोषित

इधर, बिजली कड़कने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों बच्चों को मूर्छित पाया. इसके बाद ग्रामीण दोनों बच्चों को उठाकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया. परिजन बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दोनों बच्चों की मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ये भी पढ़ें-

वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग झुलसे, सभी घायलों का चल रहा इलाज - Lightning in Khunti

आसमानी कहर! गोड्डा में वज्रपात से दो की मौत, तेज आंधी और बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त - Two died in thunderclap

दुमका में दो बच्चों की बिजली गिरने से मौत, झारखंड के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश - Lightning in Jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details