रांची: झारखंड में दोबारा से सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इस बात को लेकर ज्यादा गंभीर है कि चुनाव के दौरान जनता से किए चुनावी वादों को पूरा किया जाए. इसके साथ ही हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों की जनता के बीच पॉजिटिव छवि बनीं रहे.
कांग्रेस अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए झारखंड कोटे के सभी मंत्रियों के कामकाज और पार्टी कार्यकर्ताओं-आमजन में उनकी छवि का सोशल ऑडिट कराने का फैसला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से यह आदेश मिला है कि मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा हो और उनकी जनता के बीच क्या छवि बनीं है इसकी भी जानकारी ली जाए.
07 गारंटी को पूरा करने की दिशा में काम करने के निर्देश
जगदीश साहू ने कहा कि अभी हाल ही में चारों मंत्रियों की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी मंत्रियों को यह निर्देश दिया था कि वह चुनाव के समय जनता को दी गई सात गारंटियों को धरातल पर उतारने के लिए गंभीर प्रयास करें.
जनता के बीच जाकर मंत्रियों- विधायकों के कामकाज को लेकर फीडबैक लेगी कांग्रेस
जगदीश साहू ने कहा कि पार्टी ने एक ओर जहां आम जनता की सुविधा के लिए मंत्रियों को जनता दरबार लगाकर जन शिकायतों को तत्काल सुलझाने का निर्देश दिया है. वहीं चारों मंत्रियों के बीच छह-छह जिले का प्रभार सौंपने की योजना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश कमिटी की ओर से भी पदाधिकारियों को जनता के बीच भेजा जाएगा.
मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा. एक स्वाभाविक प्रक्रिया- राकेश सिन्हा
झारखंड कांग्रेस द्वारा अपने मंत्रियों के कामकाज की सोशल ऑडिट और समीक्षा को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि जनता ने बेशुमार आशीर्वाद देकर हमें दोबारा सत्ता सौंपी है. हमने जनता से कई चुनावी वादे भी किये थे, ऐसे में जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विधायकों के कामकाज समीक्षा भी जरूरी है.
सरकार में कांग्रेस कोटे से 04 मंत्री
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे से 04 मंत्री हैं. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं.