कोंडागांव :छत्तीसगढ़ में गोवंश तस्करी के मामले देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों आरंग में गोवंश तस्करी के शक में तीन युवकों की जान गई थी. जिसे लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुई. वहीं अब कोंडागांव के विश्रामपुरी में मवेशी तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ग्राम मालगांव मेन रोड चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दस चक्का ट्रक नंबर AP.29 TA-3959 को रोका.ट्रक रोककर चेकिंग करने पर पुलिस के होश उड़ गए.क्योंकि ट्रक में 32 बछड़े और 7 गायें समेत कुल 39 मवेशी थे.जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.
तेलंगाना ले जाए जा रहे थे मवेशी :गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माईल, पिता अलीखान, उम्र 40 वर्ष निवासी और दूसरा आरोपी पथी बन्दैया, पिता पथी लक्ष्मैया, उम्र 50 वर्ष निवासी तेलंगाना के हैं. पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया.वहीं आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी ओमकार कुर्रे जो कि निवासी पाईकभाटा, थाना नगरी, जिला धमतरी का रहने वाला है मौके से फरार हो गया है.जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.