राजनांदगांव/दुर्ग: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आज शहरों के विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से मतदान की अपील की गई. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के तहत 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगरीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में हो रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे.
राजनांदगांव में फ्लैग मार्च: राजनांदगांव में महावीर चौक से विभिन्न मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. राजनांदगांव जिला प्रशासन ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की है. एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव में जिले भर में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 1250 से अधिक बल तैनात रहेगा. राजनांदगांव जिले में 17 से ज्यादा पार्टी पेट्रोलिंग करेगी. अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 24 घंटे एमसीपी लगाकर जवानों के द्वारा निगरानी की जाएगी. राजनांदगांव में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मंगलवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के सभी 5 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. नगर पालिक निगम राजनांदगांव में महापौर के 1 पद और वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए निर्वाचन होगा. वहीं नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के अध्यक्ष के 1 पद और वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया और लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद और वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए चुनाव हो रहा है.
दुर्ग में सुरक्षा सख्त: स्टील सिटी दुर्ग में निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा सख्त है. यहां दुर्ग नगर निगम का चुनाव हो रहा है. दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षद के लिए वोटिंग होगी. इसके साथ कुम्हारी नगर पालिका परिषद, धमधा नगर पंचायत, अहिरवारा नगर पालिका परिषद, पाटन नगर पंचायत, उतई नगर पंचायत और अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए भी वोट डाले जाएंगे. दुर्ग एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान दल को रवाना किया गया है. मतदान दल में सुरक्षा कर्मी को भी उनके साथ रवाना किया गया है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कुल 650 जवानों को ड्यूटी में तैनात किया गया है.