ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव: मतदान दल रवाना, सुबह 8 बजे से वोटिंग - CG NIKAY CHUNAV 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान है. सभी पोलिंग बूथ में कड़ी सुरक्षा की गई है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 1:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 7:05 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सोमवार को मतदान सामग्री के साथ मतदान दल अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. प्रदेश में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत वोटिंग से पहले बिलासपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने कोनी में तैयार किए गए स्ट्रॉन्ग रूम में अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद वोटिंग की तैयारियों का जायजा लिया. वोटिंग की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने संतोष जताया.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत तैयारियों के निर्देश दिए.

रायपुर नगर निगम चुनाव: रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सुबह से किया जा रहा है. 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं. नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.

बालोद में कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल रवाना किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव: बालोद जिले के 6 नगर पंचायत और दो नगर पालिका के लिए कल मतदान किया जाना है. बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने शहर के टाऊन हाल से मतदान दलों को रवाना किया. बालोद में 164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावों में सुरक्षा के लिए 50 से ज्यादा पेट्रोलिंग पार्टियां निकायों में गश्त करेंगी.

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा नगर पालिका निगम: कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं. एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो चुका है. कोरबा नगर पालिका में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

महासमुंद निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद नगरीय निकाय चुनाव: महासमुंद जिले के तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए मतदान सामग्री का वितरण कर दलों को रवाना किया गया. तीन नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा और सरायपाली और तीन नगर पंचायत तुमगांव पिथौरा और बसना के लिए कुल 144 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव: बेमेतरा में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों के लिए कल मतदान है. इसके लिए बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और एसएपी रामकृष्ण साहू ने मतदान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही नगरीय निकाय चुनाव: जिले के दो नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत के लिए वोटिंग सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया है. गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही, तीनों नगरीय निकायों के लिए कुल 52 मतदान केन्द्रों बनाए गए हैं. 11 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव: बस्तर जिले के जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत में मतदान को लेकर 139 मतदान दल को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी व बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डो में 124 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, बस्तर नगर पंचायत में 15 वार्ड है, जहां कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बलरामपुर में मतदान की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर नगरीय निकाय चुनाव: जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. रामानुजगंज एसडीएम देवेन्द्र प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी मतदान दलों को ईवीएम का वितरण कर मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया है. मंगलवार 11 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.

कवर्धा में वोटिंग कराने के लिए मतदन दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कबीरधाम जिले के दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए वोटिंग सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया है. कवर्धा नगर पालिका के 52 मतदान केन्द्रों में वोटिंग होगी. वहीं, जिले के सात नगरीय निकाय, जिनमें नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी के 120 वार्डों के लिए 145 मतदान केन्द्र बनाया गया है.

दुर्ग से मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को होने वाले वोटिंग के लिए मतदान दल को सामग्री वितरित कर पोलिंग बुथ के लिए रवाना किया गया है. दुर्ग शहर के महापौर प्रत्याशी सहित 60 वार्डों, कुम्हारी नगर पालिका परिषद, धमधा नगर पंचायत, अहिवारा नगर पालिका परिषद, पाटन नगर पंचायत, उतई नग पंचायत सहित अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग महापौर के 2 प्रत्याशी सहित तमाम निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 24 अध्यक्ष प्रत्याशी मैदान में हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव: जिले में नगररीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 11 फरवरी को वोटिंग के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए है. इसी तरह बचेली नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में 19 मतदान केन्द्र, किरंदुल नगर पालिका के 18 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र, गीदम नगर पंचायत 15 मतदान केन्द्र तथा बारसूर नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र बनाए गए. पुलिस और प्रशासन भी जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुलिस बल के जवान, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीआरपीएफ, डीआरजी जवानों को हर मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है.

कोंडागांव में नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडागांव नगरीय निकाय चुनाव: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत कोंडागांव के अलावा नगर पंचायत केशकाल और नगर पंचायत फरसगांव के लिए भी मतदान दलों को रवाना किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने 37 मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के कुल 37 मतदान केंद्रों में से 7 कोंडागांव शहर, केशकाल नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र और फरसगांव में भी 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : ये दस्तावेज हैं तो ही डाल पाएंगे वोट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची
इतिहास में पहली बार बीजापुर की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़, एक साथ मारे गए 31 माओवादी
छत्तीसगढ़ में भराए जा रहे महतारी वंदन और प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म ! कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की शिकायत

रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए सोमवार को मतदान सामग्री के साथ मतदान दल अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. प्रदेश में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 निकायों में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत वोटिंग से पहले बिलासपुर का दौरा किया. यहां उन्होंने कोनी में तैयार किए गए स्ट्रॉन्ग रूम में अधिकारियों की बैठक ली. उसके बाद वोटिंग की तैयारियों का जायजा लिया. वोटिंग की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने संतोष जताया.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने भी जिला प्रशासन को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत तैयारियों के निर्देश दिए.

रायपुर नगर निगम चुनाव: रायपुर के सेजबाहर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में निगम के 70 वार्डों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सुबह से किया जा रहा है. 70 वार्डों में लगभग 1200 बूथ बनाए गए हैं. नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव नगर निगम चुनाव: राजनांदगांव जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया है.

बालोद में कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल रवाना किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद नगर पंचायत और नगर पालिका चुनाव: बालोद जिले के 6 नगर पंचायत और दो नगर पालिका के लिए कल मतदान किया जाना है. बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने शहर के टाऊन हाल से मतदान दलों को रवाना किया. बालोद में 164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावों में सुरक्षा के लिए 50 से ज्यादा पेट्रोलिंग पार्टियां निकायों में गश्त करेंगी.

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा नगर पालिका निगम: कोरबा नगर निगम में 67 वार्ड आते हैं. एक वार्ड में उद्योग मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 66 वार्डों के लिए 277 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए मतदान सामग्री का वितरण शुरू हो चुका है. कोरबा नगर पालिका में 297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

महासमुंद निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद नगरीय निकाय चुनाव: महासमुंद जिले के तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए मतदान सामग्री का वितरण कर दलों को रवाना किया गया. तीन नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा और सरायपाली और तीन नगर पंचायत तुमगांव पिथौरा और बसना के लिए कुल 144 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव: बेमेतरा में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों के लिए कल मतदान है. इसके लिए बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और एसएपी रामकृष्ण साहू ने मतदान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही नगरीय निकाय चुनाव: जिले के दो नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत के लिए वोटिंग सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया है. गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही, तीनों नगरीय निकायों के लिए कुल 52 मतदान केन्द्रों बनाए गए हैं. 11 फरवरी मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

पोलिंग बूथ के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव: बस्तर जिले के जगदलपुर नगर निगम और बस्तर नगर पंचायत में मतदान को लेकर 139 मतदान दल को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी व बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डो में 124 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, बस्तर नगर पंचायत में 15 वार्ड है, जहां कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बलरामपुर में मतदान की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर नगरीय निकाय चुनाव: जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पालिका परिषद रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर में अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. रामानुजगंज एसडीएम देवेन्द्र प्रधान ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी मतदान दलों को ईवीएम का वितरण कर मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया है. मंगलवार 11 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी.

कवर्धा में वोटिंग कराने के लिए मतदन दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत कबीरधाम जिले के दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए वोटिंग सामग्री वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया है. कवर्धा नगर पालिका के 52 मतदान केन्द्रों में वोटिंग होगी. वहीं, जिले के सात नगरीय निकाय, जिनमें नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी के 120 वार्डों के लिए 145 मतदान केन्द्र बनाया गया है.

दुर्ग से मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव: नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को होने वाले वोटिंग के लिए मतदान दल को सामग्री वितरित कर पोलिंग बुथ के लिए रवाना किया गया है. दुर्ग शहर के महापौर प्रत्याशी सहित 60 वार्डों, कुम्हारी नगर पालिका परिषद, धमधा नगर पंचायत, अहिवारा नगर पालिका परिषद, पाटन नगर पंचायत, उतई नग पंचायत सहित अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए कुल 165 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दुर्ग महापौर के 2 प्रत्याशी सहित तमाम निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 24 अध्यक्ष प्रत्याशी मैदान में हैं.

CG NIKAY CHUNAV 2025
नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान दल रवाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव: जिले में नगररीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत 11 फरवरी को वोटिंग के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए है. इसी तरह बचेली नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में 19 मतदान केन्द्र, किरंदुल नगर पालिका के 18 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र, गीदम नगर पंचायत 15 मतदान केन्द्र तथा बारसूर नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र बनाए गए. पुलिस और प्रशासन भी जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुलिस बल के जवान, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीआरपीएफ, डीआरजी जवानों को हर मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है.

कोंडागांव में नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोंडागांव नगरीय निकाय चुनाव: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत कोंडागांव के अलावा नगर पंचायत केशकाल और नगर पंचायत फरसगांव के लिए भी मतदान दलों को रवाना किया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने 37 मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के कुल 37 मतदान केंद्रों में से 7 कोंडागांव शहर, केशकाल नगर पंचायत में 15 मतदान केंद्र और फरसगांव में भी 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नगरीय निकाय चुनाव 2025 : ये दस्तावेज हैं तो ही डाल पाएंगे वोट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की सूची
इतिहास में पहली बार बीजापुर की सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़, एक साथ मारे गए 31 माओवादी
छत्तीसगढ़ में भराए जा रहे महतारी वंदन और प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म ! कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में की शिकायत
Last Updated : Feb 11, 2025, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.