अलवर.शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में ज्योतिराव फूले सर्किल पर मंगलवार रात को 2 कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. तेज टक्कर के बाद एक गाड़ी करीब 6 फूट तक उछलकर नीचे गिरी. इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 2 महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
पुलिस थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि ज्योतिबा पुलिस सर्किल पर रात को दो कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी. जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की जांच की जा रही है.