राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दो कारें आपस में टकराई, एक बच्चा समेत 4 लोग जख्मी - Accident In Alwar - ACCIDENT IN ALWAR

Road Accident in Alwar, अलवर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. दूसरी कार में सवार दो शराबी युवक हादसे के बाद मौके की नजाकत देखकर फरार हो गए, पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

TWO CARS COLLIDED IN ALWAR
अलवर में दो कारें आपस में टकराई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 8:57 AM IST

अलवर में दो कारें आपस में टकराई

अलवर.शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में ज्योतिराव फूले सर्किल पर मंगलवार रात को 2 कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. तेज टक्कर के बाद एक गाड़ी करीब 6 फूट तक उछलकर नीचे गिरी. इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 2 महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

पुलिस थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि ज्योतिबा पुलिस सर्किल पर रात को दो कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी. जिस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पैदल कैलादेवी दर्शन करने जा रही थी मां-बेटी, पिकअप ने मारी टक्कर, मां की मौत, बेटी हुई गंभीर जख्मी - woman died in road accident

घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि एक कार में दो युवक सवार थे, जिन्होंने शराब पी रखी थी. सामने से आ रही दूसरी कार से उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. भिंड़त की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक गाड़ी में लोग फंसे हुए थे, जिनको बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया. पुलिस शराबी युवाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है, जो मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details