बालोतरा. पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब के कागजात जब्त किए हैं. पुलिस दोनों सटोरियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
बालोतरा उपाधीक्षक मनीषा गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बालोतरा के मोहम्मद शरीफ पुत्र इकबाल खां निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे और साकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी वाडिया मस्जिद के पास हैं. गुर्जर ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इसके आधार पर रविवार रात को शहर में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सट्टा सामग्री व करोड़ों रुपए के हिसाब किताब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पहले बीलाल पुत्र इकबाल छीपा निवासी खत्रियों का चौक के मकान में दबिश दी, वहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के टी-20 क्रिकेट मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनउ सुपर जॉइंट में मोबाइल के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे. उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.