डीडवाना.श्रीबालाजी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 7 करोड़ रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है. ये डोडा चूरा एक ट्रक से बरामद किया गया है. श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने तिरपाल से ढंके एक ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली. इस दौरान उसमें 7 करोड़ रुपए का अवैध मादक पदार्थ यानी डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को पुलिस थाना श्रीबालाजी के सामने लगे नाका पर नाकाबंदी करते हुए नागौर से बीकानेर की तरफ आ रही एक कार को रुकवाया गया. ये कार मादक पदार्थ से भरे ट्रक के आगे चलकर एस्कोर्ट के रूप में कार्य कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक जिसमें ऊपर तिरपाल लगा हुआ था, नाकाबंदी पर रुकवाया गया. इस दौरान ट्रक में बैठा व्यक्ति पुलिस नाकाबंदी को देखकर फरार हो गया.